अगर आप घर बना रहे है ,और आपको फ्लोरिंग के बारे मे कुछ जानकारी है, जो आपको काम आ सकती है| फर्श के लिए आप Marble flooring (1)मार्बल की फर्श यह एक कम बजट से भी हो सकता है इसके लिये अगर आप राजस्थान मार्बल का प्रयोग करते है तो राजस्थान में मार्बल की मंडी मुख्य उदयपुर राजसमंद किशनगढ़ है यहां से आप मार्बल खरीद सकते है जो आप उदयपुर में 25रु /स्कायर फिट से आसानी से मिल जायेगा इसको लगाने का खर्च भी कम आएगा इसकी मुख्य विशेषता यह है की इसमें आपको मंटनेस कम आएगा साफ सफाई भी बहुत कम करनी पड़ती है आप घर के अंदर मार्बल फर्श लगाने के लिए व सुन्दर डिजाइन भी होती है
Tiles flooring
(2) आप टाइल्स का भी फर्श के लिये उपयोग कर सकते है टाइल्स के फ्लोरिंग के लिये आपको 40रु / सकायर फिट में मिल जाती है इसमें आपको घिसाई करवाने की जरूरत नहीं पड़ती और फर्श लगाने के दो तीन दिन बाद भी यूज़ कर सकते है आपको घिसाई का खर्चा नहीं लगता है आपको कुछ सावधानी जरूर रखनी पड़ती है आपको मुख्य ध्यान रखना है जिससे फर्श पर किसी प्रकार के स्क्रच नहीं पड़े कियोकि अगर टाइल्स पर किसी लोहे स्टील के घर्षण से पड़े स्क्रिच नहीं निकलते है आप को ये सावधानी रखना पड़ता है 8-10 साल में आपको बदलने की जरूरत भी पड़ सकती है परन्तु आपको पसंद है तो टाइल्स फ्लोर करवा सकते है
Granite flooring (3) ग्रेनाइट फ्लोरिंग मजबूत व बहुत सारी डिजाइन में भी उपलब्ध होता है इसमें घिसाई की जरूरत नहीं पड़ती है किसी भी प्रकार का इसके ऊपर कलर गिर जाये तो ग्रेनाइट कलर नहीं पकड़ता है सफाई भी आराम से होजाती है आप को सिर्फ इसमें फ्लोरिंग की सफाई के लिए मार्केट में कोई भी फ्लोर क्लीनर उपयोग कर सकते है आप के फ्लोर में ग्रेनाइट के जॉइंट दिखेगा कोई भी मिस्त्री जॉइंट नहीं दबा सकते है बाकी ग्रेनाइट मजबूत व टिकाऊ होता है
Italian (4) इटालिन मार्बल (importent) मार्बल यह मार्बल बहुत अत्यधिक सुंदर व जॉइंट भी नहीं दिखाई देगा जॉइंट के लिए कैमिकल का उपयोग किया जाता है और घिसाई पोलिस के बाद फ्लोरिंग की सुंदरता बहुत अच्छी होती है इसके सफाई के लिये अलग से क्लीनर आता है जिसमे एसिड नहीं होना चाहिए इटालिन मार्बल 250₹/ फिट से ऊपर आपके बजट के अनुसार आप उपयोग कर सकते है
Wooden (5) आजकल वुडेन फ्लोरिंग का भी चलन है वुडन फ्लोरिंग किसी भी मौसम में ठंडा नहीं होता है और किसी को अगर पैर की एड़ी फटने की शिकायत हो तो आप वुडन फ्लोरिंग का उपयोग बेहतरीन होगा