अपने घर के सामने आप कार पार्किंग या घर में प्रवेश के लिये बिना सीढ़ी के घर में प्रवेश के लिये ढलान के रूप में बनाया गया रास्ता को रैंप कहा जाता है
![]() |
घर के सामने रम्प |
सीमेंट का रेम्प:-
रेती (बजरी ,बालू ) आदि मिला कर के बनाया जाता है इस प्रकार का रैंप सबसे सस्ता होता है और मजबूती की बात करें तो चलने के लिएअच्छा होता है बाइक व् कार के लिए इतना मजबूत नहीं होता है
सीमेंट टाइल्स :-
सीमेंट और कोंक्रिट से बनाई जाती है यह टाइल्स मजबूती में ओसत होती है यह टाइल्स लगाने के बाद आप इस पर कलर कर सकते है यह अधिकतर लाल कलर की टाइल्स का उपयोग होता है यह टाइल्स 12''X12'' की साइज़ में अधिक मिलती है और लगभग 15 रूपये प्रति टाइल्स के अनुसार मिलती है
मार्बल या ग्रेनाइट
मार्बल और ग्रेनाइट की पट्टी कट्टिंग करके यह रैंप बनाया जाता है यह रैंप अगर आप धुप की जगह पर लगवाते है तो इसके लिए लगाने का कुछ अधसिव आता है जो सीमेंट की तरह ही होता है उसका उपयोग करें तो बहुत मजबूत होगा