!-- LOAD CSS -->

घर के सामने सुंदर रैंप



 अपने घर के सामने आप कार पार्किंग या घर में प्रवेश के लिये बिना सीढ़ी  के घर  में प्रवेश के लिये ढलान  के रूप में बनाया  गया रास्ता को रैंप कहा  जाता है 

घर के सामने रम्प
रैंप में सड़क लेवल से घर  के प्रवेश द्वार की ऊचाई  के हिसाब से बनाया  जाता है 5 फिट की लम्बाई में 2 फिट की ऊचाई का रैंप आसानी से चलने  के लिए अच्छा होता है बाकी आपके ऊचाई  के अनुसार निर्माण कराया जा सकता है रैंप की डिजाइन कई  प्रकार की होती है  बहुत  सारे लोग रैंप को सुन्दर दिखाने  के लिए मार्बल टाइल्स ग्रेनाइट सैंड स्टोन सीमेंट या सीमेंट टाइल्स का भी  उपयोग करते है तो जानते है कोनसा रैंप बनानाआसान और सस्ता होता है 

 सीमेंट का रेम्प:-

रेती (बजरी ,बालू ) आदि मिला कर के बनाया जाता है इस प्रकार का रैंप सबसे सस्ता  होता है और मजबूती की बात करें तो चलने के लिएअच्छा होता है बाइक व् कार के लिए इतना मजबूत नहीं होता है 

सीमेंट टाइल्स :-

सीमेंट और कोंक्रिट से बनाई जाती है यह टाइल्स मजबूती में ओसत होती है यह टाइल्स लगाने के बाद आप इस पर कलर कर सकते है यह अधिकतर लाल कलर की टाइल्स का उपयोग होता है  यह टाइल्स 12''X12'' की साइज़ में अधिक मिलती है और लगभग 15 रूपये प्रति टाइल्स के अनुसार मिलती है 

मार्बल या ग्रेनाइट 

मार्बल और ग्रेनाइट की पट्टी कट्टिंग करके यह रैंप बनाया जाता है यह रैंप अगर आप धुप की जगह  पर लगवाते है तो इसके लिए लगाने का कुछ अधसिव आता है जो सीमेंट की तरह ही होता है उसका उपयोग करें तो बहुत मजबूत होगा 


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.