Wall Plaster Me Cement Ka Upyog,वाल का प्लास्टर करने में सीमेंट का उपयोग कैसे करें
![]() |
सीमेंट प्लास्टर |
अपने घर या भवन में प्लास्टर का उपयोग मुख्य जरुरत होती है!अतः आपको दिवार का प्लास्टर करवाने में बहुत कुछ बातों का ध्यान रखना होता है, इसमें मुख्य रेत व सीमेंट का आपको कितना जरूरत है!
इसका एक फार्मूला होता हैं अगर आप 50kg का सीमेंट का बेग यूज़ कर रहे हैं तो आपको 50kg सीमेंट मे कितना रेती का उपयोग करना आप प्लास्टर मे तो आपको इसके लिये 50x5 का फार्मूला इससे आपके प्लास्टरमें किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं आएगा
रेती (बजरी ) अगर नमक के पानी वाली होगा तो कुछ समय बाद आपके प्लास्टर में शिकायत आयेगा थोड़ा थोड़ा करके गिरना चालू हो जायेगा !इसलिए आप बजरी चयन में यह ध्यान जरूर दे और प्लास्टर होने के बाद गर्मी के मौसम मे दिन में तीन चार बार पानी डालना जरुरी हैं
जब आपका प्लास्टर हल्का सफ़ेद दिखने लगे तब तक पानी देते रहे 10 से 15 दिन में आपका प्लास्टर मजबूत हो जायेगा या पक जायेगा आजकल सीमेंट के अलावा भी आपको बाजार में ऐसे बेग भी उपलब्ध है जो प्लास्टर के लिये बहुत बढ़िया हो सकते है ऐसा ही एक fairmate Fb करके रेडीप्लास्ट प्रोडक्ट उपलब्ध है
जिसे उसमे सीमेंट के साथ फाइबर उक्त आता है जिससे आपकी वाल का प्लास्टर बहुत मजबूत होता है और आपके अगर दिवार बनाने में जो इट का उपयोग किया गया हो और उस ईट में नमक की मात्रा अधिक होने पर वाल में सीलन आने का चांस हो वह भी कम हो जायेगा आज कल जो ईट आती है उसको अच्छा व बढ़िया दिखाने के लिये नमक का उपयोग बहुत सारे ईट बनाने वाले उपयोग करते है जिससे सीलन जैसी शिकायत आती रहती है
प्लास्टर में ध्यान देने जैसा किया
प्लास्टर कराने से पहले आपको कुछ बातो का ध्यान देने की जरूरत होती है मुख्य यह की प्लास्टर करने के समय आप मिस्त्री को बोल कर सीमेंट का गोल का छिडकाव करवाना चाहिए जिससे आपके प्लास्टर में क्रेक्स नहीं आयेगा !मिस्त्री फास्ट काम करने के कारण सीमेंट गोल हल्का ही छिडकाव करते है दूसरा घर के अंदर की और यानि अगर छाया में है तो 5-1 का फार्मूला से सीमेंट उपयोग कर सकते है और अगर बाहर की site है तो 4-1 से प्लास्टर करवाये
आजकल प्लास्टर का काम स्क़येर फिट में अधिक करते है और वह लोग प्लास्टर जल्दी व् ज्यादा करने के चक्कर में 7-1 या 6-1 के फार्मूला से करते है जिससे प्लास्टर जल्दी होता है कम सीमेंट से प्लास्टर जल्दी होता है इसलिए इस बात का ध्यान जरुर दे
और प्लास्टर के 24 घंटे बाद पानी की तराई जरुर करे जितनी पानी की तराई करेंगे उतना सीमेंट मजबूत होगा और ये 10 दिन से ज्यादा नहीं करना है वैसे 10 दिन बाद प्लास्टर मजबूत होते ही प्लास्टर पानी सोखना बंद क्र देगा पानी सोखना बंद होना प्लास्टर मजबूत हो चूका है