!-- LOAD CSS -->

Vastu Tips For Kitchen Sink And Stove


Vastu Tips For Kitchen  Sink  And Stove

रसोईघर स्टोव  व सिंक  का स्थान




 आज कल हर घर  मकान व भवन  हो या ऑफिस हर जगह VASTU  का विशेष महत्त्व होता है और घर या ऑफिस सभी जगह पर वास्तु का ध्यान रख कर ही निर्माण कार्य किया जाता है 
आप भी अगर अपने घर में रसोईघर में स्टोव व सिंक के स्थान के बारे में अगर विचार कर रहे है तो आपको अपने रसोईघर के पूर्व-उत्तर  ( ईशान ) कोने में बनाना  चाहिए और स्टोव  ( चूल्हा ) पूर्व -दक्षिण के मध्य होना चाहिए
  • कुछ वास्तु टिप्स है इनके बारे में भी आप ध्यान दे सकते है  घर के पूर्व दिशा में खिड़की या दरवाजा जरुर बनाना चाहिए जिससे सुबह की धुप घर में प्रवेश करती हो 
  •   घर में कही भी कचरा इक्कठा नहीं होना चाहिए इससे घरमे नकारात्मक उर्जा का आगमन होता है 
  • घर की दिवार के कोने टूटे हुए नहीं होने चाहिए और कही भी सीलन होतो उसकी मरमत्त करवाना चाहिए 
  • घर के बाहर दरवाजा के पास कभी भी जूता रखने का स्टेंड नहीं बनाना चाहिए 
  • घर के सामने काटेदार पोधो को नहीं लगाना चाहिए फुल वाले पोधे लगा सकते है  
  • घर के पूर्वी दिशा शोचालय का निर्माण नहीं करना  चाहिए 
इसतरह से आप अपने घर में वास्तु के अनुसार बना कर घर में ख़ुशी  शांति के लिए वास्तु उपाय कर सकते है आप  अपने परिवार को खुशहाल रख सकते है अगर घर का वातावरण अच्छा होतो बाहर काम  करने वाले को भी अपने व्यवसाय में  तरक्की होती है घर के अग्नि  कोने में यानि पूर्व-दक्षिण के कोने में ही होना चाहिए और खाना बनाने वाले का मुह हमेशा पूर्व दिशा में ही रहना चाहिए
 
disclaimer यह पाठ एक सुचना  मात्र है इसकी विश्व्नयता की home basic पुष्टि नहीं करता है  सब सामग्री हिन्दू ग्रंथो  व कथाओ के माध्यम से इक्कठा किया गया है इस  लिए पाठक को विश्वास करना या नहीं करना उसकी जिम्मेदारी है  


 





Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.