Vastu Tips For Kitchen Sink And Stove
आप भी अगर अपने घर में रसोईघर में स्टोव व सिंक के स्थान के बारे में अगर विचार कर रहे है तो आपको अपने रसोईघर के पूर्व-उत्तर ( ईशान ) कोने में बनाना चाहिए और स्टोव ( चूल्हा ) पूर्व -दक्षिण के मध्य होना चाहिए
- कुछ वास्तु टिप्स है इनके बारे में भी आप ध्यान दे सकते है घर के पूर्व दिशा में खिड़की या दरवाजा जरुर बनाना चाहिए जिससे सुबह की धुप घर में प्रवेश करती हो
- घर में कही भी कचरा इक्कठा नहीं होना चाहिए इससे घरमे नकारात्मक उर्जा का आगमन होता है
- घर की दिवार के कोने टूटे हुए नहीं होने चाहिए और कही भी सीलन होतो उसकी मरमत्त करवाना चाहिए
- घर के बाहर दरवाजा के पास कभी भी जूता रखने का स्टेंड नहीं बनाना चाहिए
- घर के सामने काटेदार पोधो को नहीं लगाना चाहिए फुल वाले पोधे लगा सकते है
- घर के पूर्वी दिशा शोचालय का निर्माण नहीं करना चाहिए
disclaimer यह पाठ एक सुचना मात्र है इसकी विश्व्नयता की home basic पुष्टि नहीं करता है सब सामग्री हिन्दू ग्रंथो व कथाओ के माध्यम से इक्कठा किया गया है इस लिए पाठक को विश्वास करना या नहीं करना उसकी जिम्मेदारी है