Bedroom Interior Designs 2024
![]() |
bedroom interior Designs
अपने घर में बेडरूम का बहुत महत्त्व होता है आप अच्छी तरह विचार करके बनाये कोई भी अपने घर को खुबसूरत बनाने का विचार रखता यह बहुत अच्छा विचार हो सकता है bedroom interior Designs में त्यार करवाना कुछ जटिल काम है
इसके लिए बहुत मेहनत करने के बाद भी bedroom interior designs बना पाते है bedroom interior designs को इतना खुबसुरत बनाने की जरूरत होती है पुरे दिन काम धंधे से घर पहुचने के बाद सुकून भरी नींद लेने की जरूरत होती है
अपने bedroom में आपको कलर का भी मुख्य ध्यान रखने की जरूरत है कोई भी हल्का कलर करे bedroom में बेड के सर जिस तरफ रखे वहा डार्क कलर ले सकते है और बेड पर सोने के समय आपका सर दक्षिण दिशा में रहना चाहिए
जिससे आपकी नींद बहुत अच्छी हो bedroom interior designs में आप को अलमारी का भी ध्यान रखने की जरूरत है हो सके उत्तर पच्शिम की दिशा में रखे
अगर आपके bedroom के साथ बाथ रूम होतो बाथरूम का दरवाजा हमेशा बंद रखे इसके आलावा bedroom interior designs करते समय पंखा व् a/c का भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है bedroom interior designs करते समय बल्ब का भी स्विस एसी जगह देने का ध्यान रखे जिससे आपको बंद चालू करने में परेशानी नहीं हो
आजकल तो मोबाइल चार्जर का भी पॉइंट अपनी सुविधा के अनुसार करवाने की जरुरत है bedroom interior designs करते समय आपको फर्श भी सुंदर लगवाने की जरूरत है आजकल फर्श में मार्बल ग्रेनाइट टाइल्स इटालियन मार्बल वुडेन फ्लूरिंग भी करवाते है
आप अपने बजट के माफिक लगवा सकते है bedroom interior designs करते समय अगर आपको स्टडी टेबल की जरूरत हो तो वो भी बनवा सकते है स्टडी टेबले उत्तर पूर्व दिशा में करे स्टडी के लिए बहुत अच्छा होता है