Best Kota Stone Flooring Idea 2024
kota stone- राजस्थान के कोटा जिले में kota stone खनन होता है kota stone का उपयोग भारत ही नहीं बल्कि विदेशो में भी इसका उपयोग बहुत होता है एक मात्र कोटा स्टोन फ्लूरिंग के लिए मंटेन फ्री मेटेरियल है इसकी सफाई हो या नहीं हो इतना फर्क नहीं पड़ता है आपको कोटा लगाना ही है तो इसके साथ अगर बार्डर लगते है तो घर के फर्श की सुंदरता बड़ जाती है
कोटा एक प्राकृतिक पत्थर है कोटा पत्थर का उपयोग कई जगह पर किया जाता है गेराज की फ्लूरिंग या वाल में भी लगाया जाता है kota stone किसी भी प्रकार का कलर नहीं पकड़ता है यह पत्थर बारीक़ दानेदार होने से पालिस भी अच्छी चमकती है
कोटा घर में लगाने में भी बहुत अच्छा होता है कोटा के साथ कड्डपा [मद्रास] जो काला होता है इसके साथ परफेक्ट मेचिंग होता है इसलिए आप जहा भी कोटा लेने के लिए जायेंगे वहा आपको मद्रास [kaddpa ] मिल जायेगा इसके साथ मद्रास की पट्टी का उपयोग बहुत लिया जाता है
आपको कोटा में अधिकतर 3 साइज़ मिलती है 23x23 11X11 ,23X11 साइज़ में कोटा स्टोन मिलता है 23x 23 का 2 फूट x 2 फुट का पैसे देने पड़ते है कोटा के मोटाई की बात करे तो आपको १इन्च 1.5 इंच या 2 इंच जिस तरह की आपको जरूरत हो वेसी साइज़ में मिल जायेगा
kota कई कलर में आता है लेकिन अधिक हरे रंग वाले का ही उपयोग में लिया जाता है कोटा का पत्थर जहा धुप हो वहा भी लगाया जा सकता है कोटा के कोब्बाल्स भी लगवाते है और कोबल्स भी बहुत खुबसुरत दिखता है
आप को कोटा में नक्कासी भी की जाती है जालिया भी बनाई जाती है घर के मेहराब भी बनाने में काम लिया जाता है kota stone में बहुत सुंदर सुन्दर आकृति भी बनाई जाती है
कोटा स्टोन को साफ सफाई भी आराम से हो जाती है kota दो तरह से काम लिया जाता है एक पालिश वाला और दूसरा रफ भी लगाया जाता है kota जोइंट के साथ सीमेंट भी पकड अच्छा करता है kota सदाबहार पत्थर है