best sagwan ki chokhat ,बेस्ट सागवान की चोखट की जानकारी
घर बनाने में कई तरह की जरूरत होती है, इसमें एक घर में दरवाजा chokhat भी एक बहुत मुख्य होता है, इसमें भी यही पर आने के बाद में घर बनाने वाले का दिमाग कन्फुज होता है|
वो भी chokhat के बारे में chokhat भी कई प्रकार की होती है इसमें मुख्य लकड़ी की इसके बाद लोहे की पत्थर की स्टील की आज कल तो सीमेंट की मार्बल की ग्रेनाइट की अब आप को यह भी मालूम नहीं पड़ता है, की कोनसी लगाये अगर सामने वाले को लगता है की पार्टी पैसे देने में no वन है, तो पत्थर वाला आपको बोलेगा आप पत्थर की ही लगवाए
पत्थर की chokhat की विशेषता बताएगा आपको ये chokhat पानी से ख़राब नहीं होगा इसको दीमक नहीं लगेंगा मोसम के अनुसार बदलाव भी नहीं आयेगा अब आपको लकड़ी का काम करने वाला बताएगा आप कुछ भी कीजिये लकड़ी की chokhat ही सबसे अच्छी होती है
अगर आप सागवान की chokhat बनवाते है और वो भी फर्स्ट ग्रेड सागवान में तो आप को किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी सागवान की chokhat को आप दरवाजा के साथ पालिस भी करवा सकते है
,दरवाजा लकड़ी का है तो chokhat भी लकड़ी की ही अच्छी होती है,इसी तरह आप इस सोच में पड़ जायेंगे की किया करे फिर आप एक दुसरे को पूछेंगे सब आपको अपना अपना अनुभव बताएगा मेरे एक यू tube चेनल है जहा ऐसे कई सवाल हमको पूछा जाता है सर बताएगा कोनसी chokhat अच्छी रहती है
,इसलिए आपको किसी भी तरह से कन्फुस होने का नहीं है अगर आपका मैंन गेट का दरवाजा है,तो आपको लकड़ी की chokhat ही बनवाना है ,और अगर आपका बजट का ध्यान भी रखना है, तो आपको काम बजट खर्च करना है, तो देशी लकड़ी में बनवा सकते है ,नीम, सफेदा ,जामुन ,बबूलऔर भी आपके आस पास जो लकड़ी अधिक चलती हो और बजट भी ठीक है
तो आपको सागवान की लकड़ी का प्रयोग करना फस्ट ग्रेड या सेकंड ग्रेड दोनों एक ही लकड़ी होती है, फस्ट ग्रेड में सागवान के पेड़ का तना होता है, उसमे कुछ भाग पक्का होता तो कुछ कच्चा होता इसलिए बिच से जो लकड़ी निकाली जाती है वो पक्की होती है वह फस्ट ग्रेड लकड़ी होती है,
साइड से निकाली गई लकड़ी आधी सफ़ेद व् आदि लाल होती है, ये सेकण्ड ग्रेड सागवान कहलाता है, एक ही पेड़ की लकड़ी होती है |