Best Wash Basin Designs 2024
![]() |
wash basin |
wash basin बाथरूम में या वाश एरिया में लगाया जाने वाला एक कटोरा जैसा बना हुआ होता है जिसे wash basin कहते है इसके उपर एक घुमावदार नल लगा होता है जिससे पानी आता है और हाथ मुह धोने के लिए काम लिया जाता है
wash basin कई प्रकार के होते है अधिकतर सेरा मिटटी के बने होते है कलर भी कई प्रकार के होते है इसके अलावा ग्लास के भी wash basin बने हुए आते है इसके अलावा क्रिस्टल के भी बेसिन आते है इसके अलावा स्टील के बने हुए भी आते है आप अपनी सुविधा के अनुसार अपने बाथ रूम में लगवा सकते है अगर आप अपने बाथ रूम में लगवाने का सोच रहे है तो आप उत्तर पूर्व की दिवार पर या दिवार के साथ लगाना बहुत शुभ होता है
वैसे तो wash basin के कई कलर है लेकिन अधिक उपयोग में आने वाले कलर व्हाइट आइवोरी बेज व् ऑफ़ व्हाइट रेगुलर कलर है इन कलर को अगर आप पसंद करत है तो यह बाजार में आसानी से मिल जाता है इसलिए कलर इसी तरह के पसंद करने चाहिए कुछ wash basin कटोरा की तरह आते है जो आप जिस भी प्रकार का टॉप बनाया हो उसके उपर रखा जाता है कुछ wash basin आधा टॉप अंदर आधा बाहर रहता है कुछ ग्रेनाइट का टॉप बनाकर उसके निचे से लगाया जाता है ग्रेनाइट का टॉप के निचे जो wash basin लगाया जाता है उस में राउंड कट्टिंग की जाती है
इसके अलावा कुछ wash basin वाल पर लगाया जाता है और कुछ basin की डिजाइन अलग ही तरह की होती है जो खासतोर हॉल में लगाने के लिए बनाया जाता है wash basin की साइज़ कोई फिक्स नहीं है आप अपनी जगह के अनुसार उपयोग में ले सकते है अगर स्टेंडर्ड साइज़ १६''x २१'' होती है इसके अलावा कोर्नर में लगाने के लिए भी आते है आप अपने bathroom में डिजाइन करे तो wash basin उत्तर पूर्व की दिवार के साथ लगाये बाथ रूम में कोमोंड लगाये तो इस तरह से फिट कर वाये कोमोंड पर बेठने वाला उत्तर या दक्षिण की तरफ मुह रहना चाहिए अपने बाथ रूम में wash basin के अलावा दूसरी फिटिंग्स पर भी ध्यान देने की जरूरत है नल फिटिंग्स में काम आने वाला सामान आप अच्छी गारंटी वाले ही उपयोग में लेनी चाहिए अगर आपका बाथ रूम दूसरी फ्लोर पर है तो आपको bathroom में अच्छी तरह से वाटर फ्रूफ करवाने की जरूरत है वाटर फ्रूफ होने के बाद में टायल्स लगवाना चाहिए