Chaina Mosaic Tiles For Terrace 2024
घर की छत पर Chaina मोज़ेक लगवाना आज कल आम बात है , चाइना मोजेक लगवाते समय कुछ बातो का ख्याल रखे कभी कभी लगाने वाले भी कुछ जाने अनजाने में गलती कर बैठते है सबसे पहले आप छत को अच्छी तरह साफ करवाये उसके बाद पूरी छत पर वाटर प्रूफ करवाये आप सोचते हो की ऐसे ही डायरेक्ट Chaina मोजेक लगाने से पानी रुक जायेगा तो नहीं रुकेगा आपको वाटर प्रूफिंग तो करवाना जरुरी है
वाटर प्रूफिंग होने के बाद एक दो दिन थोड़ा सूखने दे और गर्मी के मोसम में तो chaina मोजेक लगाने से बचे Chaina मोजेक सफेद कलर में ही अधिक ले कियोकी धुप में सफेद चाइना मोजेक गर्म कम होगा सफेद कलर होने की वजह से गर्म कम होती है सूर्य की रोशनी को रिप्लेक्ट करती है
इसलिए दुसरे कलर का उपयोग कम ही करे अगर किसी छाया वाली जगह लगवाते हो तो आप कई तरह के टाइल्स के कलर का उपयोग ले सकते है टाइल्स लगवाते समय सीमेंट का प्रयोग पर्याप्त मात्रा में करे और वाटर प्रूफिंग टाइल्स का प्रयोग करे Chaina मोजेक में सबसे मुख्य बात है
ग्राउटिंग की अगर आप ऐसे ही सीमेंट लगायेंगे तो कुछ नहीं होगा आपकी चाइना मोजेक की लाइफ कम हो जायेगा अच्छी क्वालिटी का ग्राउट का प्रयोग करे साथ में छत के साईट में दिवार के पास राउंड सेफ में छ; इंच तक स्कार्टिंग भी बनवाए चाइना मोजेक एक प्रकार से छोटे छोटे टुकडो से एक बहुत सुंदर कला है नाम चाइना मोजेक है पर चाइना का इसमें कुछ नहीं है आप इससे आपकी छत गर्मी के समय में बहुत गर्म होगा नहीं के बराबर इसमें सिर्फ आपको सफेद टाइल्स का ही करवाना है इससे आपकी छत के निचे जो भी कमरे या हॉल कुछ भी गर्म नहीं होगा
Chaina मोज़ेक बहुत अच्छा विचार है आप लगवाने में किसी भी तरह का नुकसान नहीं है