Ghar Me Pooja room Kaisa ho,घर में पूजा घर कैसा हो
घर छोटा हो या बड़ा सनातन धर्म मानने वाले के घर में pooja रूम होता ही है छोटा हो या बड़ा आज pooja रूम की भी डिजाइन भी कई तरह की होती है poojaरूम में कुछ ध्यान देने कला भी बहुत निराली होती है जिसको pooja करने की आदत होती है वही यह बात समझ सकता है पूजा घर आपका ईशान कोण में होना चाहिए
अगर आपके हाल में ईशान कोण खाली है तो आप वही पर बनवाए कितना बड़ा होना चाहिए कोई भी सवा नाप में रखना चाहिए जैसे 3 फिट 3 इंच या 4 फिट 3 इंच आपके पूजा करने का तरीका कैसे है कुछ लोग खड़े खड़े पूजा करते है कुछ लोग बैठ कर पूजा करते है इसलिए आप पूजा करे तब आपकी और मूर्ति के आँख का लेवल बराबर रहना चाहिए
मूर्ति जमीं पर नही रखना चाहिए उसके लिए आप व्यस्थित आसन बनवाए घर में अगर पूजा करने के लिए बनारहे है तो आप 8'' इंच से बड़ी मूर्ति घर में नहीं रखना चाहिए मूर्ति किसी भी प्रकार से खंडित नहीं होनी चाहिए अगर खंडित मूर्ति हो तो उसे नदी में बहाना चाहिए या फिर किसी पीपल के पेड़ के निचे रखना चाहिए
pooja घर अगर बनाया है तो नियमित पूजा बहुत जरुरी है घी का दीपक जला सकते है और हो सके तो सप्ताह में एक दो बार गूगल धुप जरुर करे इससे आपके घर में कोई नकारात्मक उर्जा हो तो वो सकारात्मक में परिवर्तित हो जायेगा पूजा घर कभीभी सीढी के निचे नहीं बनाये और bathroom के निचे भी नहीं बनाये पूजा घर में छोटा ताम्बे का कलश में पानी भर के जरुर रखे और हमेशा पानी बदलना है यह पानी आप कीसी गमले में दे सकते है
पूजाघर का कलर सफेद हल्का नारगी या हल्का गुलाबी रखे पूजा घर में बैठते समय आपका मुह उत्तर या पूर्व दिशा में होना चाहिए disclaimer यह जानकारी सिर्फ पंचाग कथा व् किताबो से त्यार की गई है आपको कोई भी जोखिम लेने से पहले किसी जानकार से सलाह जरुर ले लेखक इसकी पुष्टि नहीं करता है