!-- LOAD CSS -->

p.o.p vs gypsum false ceiling design 2024

 P.O.P vs Gypsum False ceiling Design 2024,

पी. ओ . पी  और जिप्सम  सीलिंग डिजाइन 

p.o.p vs gypsum

नमस्कार  आज हम बात करते है घर को आकर्षित और सुंदर बनाने के लिए छत में डिजाइन देने का  विचार होता है तो सबसे पहले यही विचार आता है की p.o.p या जिप्सम किया बेहतर है इस विचार के साथ  डिजाइन करने के लिए बेहतर की बात करें तो दोनों छत के लिए उपयोग  होते है लेकिन बेहतर क्या है इसके बेमे आज हम जानने की करते है 

p.o.p vs gypsum

p.o.p को  प्लास्टर ऑफ़ पेरिस के नाम से भी जाना जाता है यह एक पाउडर की तरह से आता है और पानी मिला कर के  इसका उपयोग किया जाता है यह एक चिकना पदार्थ होता है और यह ऐसी जगह पर लगाया जाता है .जहाँ पर पानी या सीलन की सम्भावना नहीं होती है ,पानी की जगह इसकी उम्र घट जाती है यानि पानी की जगह बिलकुल  भी नहीं लगाया जाता है यह एक चाक पाउडर की  तरह होने के कारण ख़राब होजाता है 

 p.o.p vs gypsum

जिप्सम इसका भी छत की डिजाइन  बनाने में काम लिया जाता है लेकिन यह प्लास्टर ऑफ़ पेरिस से कुछ हट के है यह हाईड्रेटेड केल्शियम सल्फेट से बना एक खनिज पदार्थ है यह पलास्टर ऑफ़ पेरिस से ज्यादा टिकायु  तथा नमी और आद्रता रोधी सामग्री है  यह वातानुकूलित कमर हो या हॉल हो ऐसी जगह अधिक लगाया जाता है यही इसकी विशेषता है की नमी आद्रता को बाई बाई.
आपने घर पहले इस तरह  से पहले विशेष ध्यान देना होता है जिससे आपके घर के प्लास्टर ऑफ़ पेरिस   
 में छत  की डिजाइन p.o.p ceiling  की  और जिप्सम की बनाई जाती है छत  में डिजाइन बनाने से पहले आपको इस छत के बारे में कुछ जानकारी  होना जरुरी है कियोकी ऐसा नहीं  की  किसी के घर में बनाई हुई देखने के बाद अगर आपका भी विचार बन रहा है और आप घर  इसके बारे में कुछ जानकारी होना जरुरी है
p.o.p ceiling  एक ऐसा मिश्रण है जिसे आप सीमेंट भी नहीं कह सकते और मिटटी  भी नहीं यह  जिप्सम बोर्ड pop ceiling  से  कुछ मजबूत होती है  क्योंकि यह फेक्ट्री में बनाया जाता है और मशीन के दबाव में बनाये जाने से कुछ मजबूत महसूस होती है आपके मन में अगर यह ख्याल आता है की pop ceiling या जिप्सम वाटर प्रूफ है किया  तो यह पानी सोखता है  हाँ अगर प्लास्टिक पेंट होने के बाद काफी हद तक वाटर प्रूफ हो सकता है  मगर आपकी छत के कही भी पानी का रिसाव हो रहा है तो पहले उसका सही प्रकार इलाज करे नहीं तो आपके जो भी सीलिंग का काम करवाया होगा सब की मिटटी हो जायेगा
 इसलिए अपने छत में पहले वाटर प्रूफ जरुर करवाये p.o.p की बनी छत सिर्फ आपको डिजाइन के लिए है और अगर आपकी छत गर्म होती है तो आपको अंदर गर्म नहीं होगी बिच में उपर निचे डिजाइन के कारण गर्म हवा निचे नहीं  
आपको p.o.p ceiling के अलावा p.v.c. की भी सीलिंग करवाते है इसके अलावा आजकल कही कही लकड़ी प्लाई की सीलिंग भी करवाते है प्लाई वुड की सीलिंग सबसे मजबूत होती है वो भी अगर वाटर प्रूफ प्लाई होतो कम से कम 20 साल की तो लाइफ है  p.o.p की 15 साल है वो भी अगर आपने बराबर ध्यान दिया तो नहीं तो 10 साल भी मुश्किल  इसलिए अगर आप p.o.p ceiling का विचार बना रहे है तो  इन मुख्य बातो का ध्यान  जरुर घर एक बार ही बनता है मेटेरियल अच्छा वाला ही  उपयोग मे लेना है

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.