TOP 5 T.V PANELS DESIGNS HALL
जब से मोबाइल मे 4g -5g सेवा शुरू हुई उसके बाद घरों मे टेलीविज़न देखने वालो का स्तर काफी नीचे रहा है ओर सिर्फ स्पोर्ट चेनल कुछ चल रहा है
फिर भी घरों मे टेलीविज़न के लिए पैनल तो बनवाते है हाल हो या बेडरूम घर की खूबसूरती के लिए t.v पेनेल की उपयोगिता कम नहीं हुई है
वैसे जो टी.वी पैनल की डिज़ाइन मैं आप के लिए लाया हूँ आप को पसंद आयेगा कुछ टी . वी पैनल फर्नीचर के साथ इटालियन मार्बल का भी उपयोग किया गया है आप भी कर सकते है
इटालियन मार्बल मे बजट थोड़ा ज्यादा होता है आम नागतिक के लिए बनवाना इतना आसान नहीं है आप T.V पैनल बनाने की सोच रहे है तो ये फोटो में बताये गये T.V पैनल आप के लिये बहुत उपयोगी हो सकते है ये T.V पैनल प्लाई वुड के बने हुए है जो देखने में खुबसूरत है आप के हॉल में बहुत अच्छा लगेंगे आप इसमें से जो भी डिजाइन पसंद करते है वो बनवा सकते है