T.V. Panel Designs For Living Room 2024 & Pooja ghar Design
0Home BasicMay 27, 2024
T.V panel
घर में लिविंग हॉल में t.v panel होना और वो भी खुबसुरत हो हर घर बनाने वाला इस पर ध्यान जरुर देता है t.v panel जहा पर टेलीविजन लगाया जाता है और उसके पीछे और साइड में जो जगह होती है उस जगह पर डिजाइन बनाया जाता है उसे t.v. panel कहते है डिजाइन कई प्रकार की हो सकती है कुछ लोग ग्रेनाइट मार्बल प्लाई वुड टाइल्स में भी बनवाते है इसलिए आप अपने बजट के हिसाब से बनवा सकते है देखने में तो प्लाई के साथ विनेयेर में भी अच्छा panel बनता है आप को जो पसंद आये वो बनवाए इसके अलावा आप प्लाई व् इटालियन मार्बल में भी बनवाते है प्लाई के उपर अगर इटालियन मार्बल चिपकाने के लिए आपको GP सिलिकॉन का प्रयोग करना पड़ेगा अच्छी क्वालिटी का ही उपयोग में ले इसके अलावा प्लाई के साथ सन्मईका का भी उपयोग में ले सकते है आजकल तो p.v.c.के t.v. panel भी आते है आपकी इच्छानुसार बनवा सकते है आप t.v. panel बनाए के लिए जो प्लाईवुड का उपयोग करे वह वाटर प्रूफ हो और दीमक रोधक का उपयोग भी करे कुछ समय बाद एसी शिकायते भी आती है इसके साथ आपको t,v, डिश केबल का कनेक्शन पावर सोकिट का भी ध्यान दे इस तरह से लगवाए ताकि सामने ज्यादा वायर केबल नहीं दिखाई दे t.v panel के सामने से सूर्य की रौशनी भी नहीं पड़नी चाहिए हाल में पूजा घर भी t.v panel के साथ बनवा सकते है फोटो में टेलीविजन के साथ पूजाघर भी बनाया है पूजाघर इशान कोण में अगर सेट हो रहा हो रहा हो तो ही बनवाए उत्तर दिशा की दिवार पर ही बन वाये दक्षिन व् पच्शिम दिवार पर पूजा रूम कभीभी नहीं बनावे पूजाघर बनाते है तो नित्य पूजा जरुर करे कभी कभी पूजा करना वास्तुशास्त्र के अनुसार वर्जित है