Vastu Tips- Ghar Ke Samne ye Nhi Ho
Chahiye-घर के सामने ये नहीं होना चाहिए 
vastu tips

vastu tips -घर में सुख शांति के लिए हर व्यक्ति बहुत मेहनत करता है और मेहनत करने के बाद भी उसको सकून नहीं मिलता है इसके लिए कुछ छोटे छोटे उपाय आपको खुश हाली दे सकते है इसके लिए आपको कुछ बातो पर घोर करने की जरूरत होती है अपने घर के आसपास निम्न बातो का ध्यान रखे vastu tips आर्थिक नुकसान से बचाव के लिए टिप्स घर के सामने किसी भी प्रकार की गंदगी नहीं होनी चाहिए इससे आपको धन की कमी या फिर आपकी कमाई का हिस्सा किसी असाध्य बीमारी या बे वजह आपकी जमापूंजी खर्च होती रहती है इसलिए घर के सामने कभी गंदगी नहीं होने दे vastu tips अगर आपके घर के सामने ये है तो बच्चो के लिए ध्यान देने का घर खरीदते समय यह ध्यान जरुर दे की घर के सामने कोई बड़ा पेड़ तो नहीं है अगर घर के सामने कोई बड़ा पेड़ है तो आपको बच्चो की उन्नति के लिए बहुत ही हानिकारक है इसलिए घर खरीदते समय विशेष ध्यान जरुर दे इससे आपके घर की उन्नति होगी और घर के सामने ये पेड़ भी बिलकुल नहीं होना चाहिए पीपल ,इमली बबूल अमरुद और कांटे डर पोधा भी नहीं होना चाहिए निम्बू एक बहुत ही लाभदायक पोधा है लेकिन इसे भी घर के सामने लगाने से बचे इससे घर का मुख्या या कोई खास व्यक्ति बीमार हो सकता या बीमारी से ग्रसित हो सकता है इसलिए इसपर विशेष ध्यान की जरूरत है vastu tips घर के सामने ऐसाभी नहीं होना चाहिए घर के सामने किसी प्रकार का खम्बा नहीं होना चाहिए इससे ग्रहणी को हमेशा किसी न किसी बीमारी से परेशान होने की सम्भावना है घर के सामने किसी प्रकार गड्डा या जल भराव भी नहीं होना चाहिए इसके लिए ध्यान दे और अगर गड्डा या जलभराव हो रहा है तो तुरंत साफ कर वा दे और घर के बाहर किसी प्रकार के छोटे बड़े काटेदार पेड़ पोधे नहीं रखना चाहिए disclaimer- यह लेख वास्तुशास्त्र पंचांग कथाओ के माध्यम से सुचना इकट्ठी कर के लिखा गया है इसलिए homebasic12.bolgspot.com इसके सत्यता की पुष्टि नहीं करता है