Vastu Tips: ghar me sukh shanti ke liye, ese karen upay घर में सुख शांति के लिए ,कुछ ऐसे करे उपाय ,बिना तोड़ फोड़
घर बनाते समय वास्तु शास्त्र पर विचार नही किया जाता है तब कुछ गलती हो जाती है,तो बिना तोड़फोड़ के भी कुछ हद तक सुधार किया जा सकता है
वैसे तो घर का मुख्य द्वार उत्तर-पूर्व में ही होना शुभ होता है, लेकिन आज कल प्लाट खरीद कर घर बनाया जाता है जिसका मुख्य द्वार आप नही चाहते हुए भी विभिन्न दिशा में रखना पड़ता है अगर पूर्व दिशा में द्वार रखना है तो प्लाट के बिच में रखे उत्तर दिशा में रखना होतो पूर्व दिशा की दिवार के पास रखने की जरूरत है और पश्चिम दिशा में रखना होतो मध्य भाग से दक्षिण की और रखे यहा फोटो में मेने चारो दिशा के दरवाजा कहा होना चाहिए बताया है इसके बाद भी कुछ गलतियाँ नहीं चाहते हुए भी होती है इसके लिए आप कुछ उपाय है जिनको करने से वास्अतु दोष समाप्त हो जाता है आप भी इसे करके सुधार कर सकते है घर में कुछ vastu की त्रुटी है तो आप कुछ vastu tips दिए है
Vastu Tips 1
आप अपने घर में इशान कोण में मिटटी का कलश स्थापना करे इस से भगवान श्री गणेश प्रसंन होंगे और आप पर सुख शांति का आगमन होगा |
Vastu Tips 2
आपका रसोईघर अगर गलत दिशा में है तो आप रसोईघर के जो अग्नि कोण है वहा आप एक बल्ब जलाना चाहिए जो हमेशा जलता रहना चाहिए आप इस के अलावा आप अग्नि कोण में एक कपूर की टिकिया रख सकते है जो जैसे ख़त्म हो जाये तो दूसरी रखना है
vastu tips 3
आपके दक्षिन दिशा में दरवाजा गलत जगह है तो आप वहा एक पंचमुखी हनुमानजी की फोटो लगा दीजिये भगवान हनुमानजी की कृपा होगी
disclaimer सुचना यह लेख एक पंचाग शास्त्र वास्तुशास्त्र व् कथा के माध्यम से संग्रहित किया गया है आप ऐसे ही विश्वास नही करे किसी भी वास्तु जानकार से जानकारी प्राप्त करे homebasic इसके लिए जवाबदेही नहीं है