Vastu upay se kiya hota hai, वास्तु उपाय से किया होता है
सनातन धर्म मे वास्तु शास्त्र का बहुत महत्व होता है, लेकिन हमारे कुछ ऐसे सनातन प्रेमी भी है, जो वास्तु के बारे मे कहते है,वास्तु से किया होता है.
अब अगर कोई वास्तु को महत्व नहीं देता है,तो उसका अपना निजी विचार हो सकता है,वास्तु का प्रभाव ऐसे लोगो पर नहीं होता जो सनातन धर्म नहीं मानता या अगर वो इसे अंधविश्वास समझता हो,जिसने अपने जीवनकाल मे कभी भी पूजा नहीं की हो,उसके मुँह से रामराम नहीं निकला हो कभी मंदिर मे दर्शन करने नहीं गया हो. कभी भी कही भी दान नहीं किया हो, जो भगवान मे विश्वास नहीं रखता हो जन्म से लेकर अपने जीवन मे मूर्ति या भगवान के फोटो को नमन नहीं किया हो.
उस जीवन मे कोई भी कार्य मुहर्त से नहीं किया हो उस व्यक्ति को वास्तु दोष नहीं लगता है,आप अगर पूजा पाठ करते है और ईश्वर मे विश्वास रखते है तो आपको वास्तु पर भी विश्वास करने की जरुरत है,वास्तु के बारे मे अगर आप जान ने की आपकी इच्छा है और आप यह लेख पढ़ रहे है तो आप वास्तु प्रेमी या सनातन प्रेमी है इसमें कोई संदेह नहीं क्युकी नहीं मानने वाला कियो पढ़ेगा,अब आपको वास्तुशास्त्र एक विज्ञान का हिस्सा है
ऊर्जा दो प्रकार की होती है सकारात्मक व नकारात्मक हर चीज के दो पहलु होते है मानो तो माँ गंगा नहीं मानो तो बहता पानी वास्तुशास्त्र के अनुसार हर चीज मे पांच तत्व का प्रभाव होता है पृथ्वी वायु जल अग्नि आकाश इनके बिना कोई भी नहीं है
इन सभी का अपना अपना प्रभाव होता है, जिसका संतुलन बनाये रखता है वो वास्तुशास्त्र है घर मे वास्तु शास्त्र का कैसे प्रभाव होता है जल का प्रभाव शांत होता है पर अगर वो आग के जितना प्रभाव मे आता तो उसका स्वभाव भी आग की तरह होने लगता है लेकिन पानी कभी आग नहीं लगा सकता .
इसी प्रकार वास्तु का असर भी घर मे रहने वाले हर व्यक्ति पर अपना प्रभाव जरूर करता है वास्तु दोष से आप परेशान है तो आपको भी एक छोटा सा उपाय भी आपको वास्तु दोष से मुक्त कर सकता है आपको आपके घर मे जो नकारात्मक ऊर्जा जो उत्पन्न होती है उस से ज्यादा आपको सकारात्मक ऊर्जा की जरूरत है
इसके लिये आपको अपने घर मे ईशान कोण मे एक जल का कलश रखने की जरूरत और जितनी सम्भव हो नियमित दो मिनिट पांच मिनिट दीपक करें पूजा करें पानी के कलश से कमसे कम 10 गुना छोटा दीपक हो गूगल या धुप बत्ती का प्रयोग करें अगरबत्ती अगर बांस की होतो कभी भी नहीं जलाये
हर रोज आपको करना होगा भंडारा जिसका खर्चा शायद दो रुपया होगा आप सोचने लग गए दो रूपये मे कैसा भंडारा 50ग्राम आटा थोड़ा सा गुड़ अच्छा मिक्स करके जहाँ भी चींटीया का बिल हो वहा पर बिखेर दीजिए
यह नियमित चालू कर दीजिए आपको 60% सकारात्मक ऊर्जा अर्जित कर लेंगे अब आप 60% ऊर्जा के साथ पहले नंबर पर नकारात्मक ऊर्जा 40% जैसे जैसे आप यह उपाय करेंगे आपकी ऊर्जा शक्ति बढ़ती जायेगा और नकारात्मक ऊर्जा घटती जायेगा
आपके घर का 50% वास्तु दोष समाप्त हो जायेगा आपके घर का वास्तु आपको ही सुधारना है बाकी कुछ चीजे है जिसमे आपका रसोईघर किस दिशा मे है घर की सीढ़ी घर का मुख्य दरवाजा बिना तोड़ फोड़ के भी कुछ हद तक सुधारा जा सकता है
अगर बताया हुआ उपाय आप करते है तो 21 दिन बाद आपको इसका प्रभाव दिखने लगेगा जो भी करना वो आपको ही करना बाहर से आने वाला आपका वास्तु ठीक नहीं कर सकता है आपको कोई उपाय बता सकता है डॉक्टर सिर्फ दवाई बता सकता है खाना तो आपको ही है
disclaimer:-यह लेख एक सूचनार्थ है पाठक इसे सिर्फ पाठ्य तक ही सिमित रखें इस लेख की सामग्री विभिन्न स्रोत द्वारा इकट्ठी करके बनाई गई है कथा दंतकथा वास्तुशाश्त्र,पुराण आदि से इसके प्रमाणिकता की home basic जवाबदेही नहीं है |