WASTU TIPS वास्तु के कुछ नियम जो आपकी परेशानियों को करेंगे दूर ,घर में आयेगा खुशिया अपार
सुखी व् सुकून भर जीवन जीने के लिए घर में पंचतत्वो का संतुलित होना अनिवार्य है घर की प्रत्येक वस्तु किसी न किसी तत्व का प्रतिनिधित्व करती है यदि घर वास्तु के अनुसार व्यवस्थित होता इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है | और घर में रहने वाले सदस्य निरोग सुखी व् धनवान बनते है वास्तु सिदान्त के अनुसार वास्तु दोषों को दूर करने अथवा कम करने में आपको घर की आन्तरिक साज सज्जा में मददगार साबित हो सकता है अ पने घर में सुख शांति एवं सोहाद्पूर्ण वातावरण के लिए कुछ वास्तु नियम को अपनाया जा सकता है vastu tips 1- घर में पूजा किस दिशा में होती है वास्तु में इसे बहुत महत्वपूर्ण माना गया है यदि यह सही जगह पर नहीं हो या इस जगह पर कोई भारी वस्तु रखी है तो इससे बहुत ही नकारात्मक प्रभाव पड़ता है मन की शांति और घर के चौमुखी विकास के लिए पूजाघर का स्थान उत्तर पूर्व दिशा यानि इशान कोण में ही होना चाहिए कियोकी ये देवताओ का स्थान माना जाता है यह भी ध्यान रखे पूजा घर के उपर या निचे टायलेट सीढीयों व् रसोईघर नहीं होना चाहिए vastu tips 2 -सब कुछ ठीक होने के बाद आपको लगता है की हमारे हाथ धन नहीं आरहा है तो दक्षिण पूर्व दिशा क्षेत्र लगे नीला कलर हटाने की जरूरत है इस दिशा मे हल्का नारंगी या गुलाबी रंगो का प्रयोग करें vastu tips 3 घर के अंदर लगे मकड़ी के जाले धूल को समय समय पर हटाने से नकारात्मक ऊर्जा घर मे नहीं रहेगी vastu tips 4 हर घर में वाहन तो होता ही है और उसके लिए पार्किंग के लिए उपयुक्त पार्किंग होना भी जरुरी होता है इसके लिए आपको उत्तर पश्चिम स्थान को बहुत अच्छा माना गया है vastu tips 5 घर में बने हुए गार्डन को समय समय पर पोधो को पानी देते रहे कोई पोधा सुख गया होतो उसे तुरंत निकाल देना चाहिए घर के सामने ऐसा पोधा नही लगाना चाहिए जिनके कांटे हो vastu tips 6 घर का दरवाजा हमेशा सावधानी से बंद करें , दरवाजा में कर्कश की आवाज नहीं आनी चाहिए | यदि आपने पूजाघर बना रखा है तो ,शुभ प्राप्ति के लिए नियमित पूजा करना चाहिए दक्षिण पश्चिम में निर्मित कमरे का प्रयोग पूजा के लिए नही लेना चाहिए | शयनकक्ष में ड्रेसिंग टेबल उत्तर पूर्व दिशा में रखना चाहिए, रात को सोने से पहले शीशा को ढकना चाहिए| किसी भी व्यक्ति को दक्षिण दिशा में पैर करके नहीं सोना चाहिए इससे बेचेनी घबराहट नींद की कमी से परेशान हो सकते है