!-- LOAD CSS -->

Best Dholpur Stone Chokhat.Red Stone chokhat

Best-Dholpur-Stone-Chokhat.-Red-Stone-chokhat
Best Dholpur Stone Chokhat.Red Stone chokhat


Best Dholpur Stone Chokhat, Red Stone chokhat

अपने घर को बहुत सुंदर बनाने के लिए घर मालिक पानी की तरह पैसा  बहाता है  फिर भी कुछ न कुछ कमी रहा जाती है घर में हर चीज अच्छी बनाने के लिए घर में मार्बल ,टाइल्स फर्नीचर  कलर सभी सामान का चयन करना बहुत कठिन  होता है इसलिए सलाह के लिए इंजीनियर आर्किटेक्ट  भी रखते है लेकिन  कही कही सेल्फ भी काम करवाते है जो अपनी जानकारी से भी अच्छा काम करवा लेते है आज  हम बात करते है पत्थर की chokhat की  जो धोलपुर में यह पत्थर निकाला जाता यानि खनन होता है ये लाल रंग का होता है इसे  सेंड स्टोन  भी कहते है ये सॉफ्ट भी होता है दूसरा इसमें दो कलर में भी होता है लेकिन लाल रंग का ज्यादा मिलता है इसको red stone भी कहते है ये मजबूती में तो अच्छा है अगर आपको धोलपुर स्टोन की chokhat लगाना हो तो घर के अंदर जितने भी दरवाजा है उनको लगाना चाहिए कियोकी अंदर के दरवाजा में आप chokhat को कलर भी करवा सकते है और पालिस भी करवा सकते है



पत्थर की चोखट के फायदे  

पत्थर के chokhat का  सबसे बड़ा फायदा यह होता है की इसको कभी भी दीमक व् लकड़ी में जो कीड़ा लगता वहा नहीं लगता  दूसरा यह chokhat नमी या पानी गिरने जैसी जगह पर भी इसको कोई फर्क नहीं पड़ता है 

और अगर कीमत की बात की जाये तो राजस्थान में उदयपुर में इसकी कीमत की बात करे तो यहा इसकी कीमत की तुलना l देशी लकड़ी की 100 से 110 रुपया स्कायर फिट है वही पत्थर की chokhat की कीमत 60 -65 रूपया फिट आपको उदाहरण के लिए 4''X 3'' साइज़ की chokhat अब आपका दरवाजा 7 फिट उचाई 3'6'' यानि साढ़े तीन फिट चोड़ाई है तो आपकी chokhat 17'6''  होती है

 अब लकड़ी की chokhat अगर आप लगाते हो तो 17.5X 110=1925 रूपये  बनते है और अगर साल कपूर की लकड़ी की chokhat बनवाते तो 17.5 X 180=3150  रूपये की लागत आती है और अगर सांगवान की chokhat बनवाते है तो 17.5X450=7875 की लागत आती है अगर बजट के अनुसार पसंद करना हो तो पत्थर की chokhat बेस्ट होती है 

कहा नहीं लगाये 

पत्थर की chokhat को घर के मुख्य द्वार या बाहरी साइड जो भी दरवाजा हो वह पर पत्थर की chokhat या खिड़की नहीं लगाना चाहिए यहा पर इस तरह की chokhat की जरूरत होती है जो तोड़ी नहीं जाती हो पत्थर की chokhat हथोडा की चोट सहन नहीं करती है  इसलिए  बाहरी साइड में नहीं लगाये  
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.