Kitchen Vastu Tips:रसोईघर घर में इन बातो का रखे ध्यान स्वस्थ रहेगा परिवार
सनातन धर्म में वास्तुशाश्त्र का महत्व कुछ अलग ही है वास्तुशाश्त्र के अनुसार घर में हर चीज पर वास्तु का प्रभाव रहता है घर में प्रत्येक व्यक्ति पर भी vastu का असर होता है vastu की कुछ नियम बनाये गये है घर की सुख समृधी के लिए रसोई घर के लिए भी कुछ मुख्य नियम बनाये गये है जो इनके बारे में समझते है कोनसे नियम है जिस से परिवार खुशहाल रहे
रसोईघर कहा होना चाहिए :-
रसोईघर के लिए पूर्व -दक्षिण यानि अग्नि कोण को वास्तुशाश्त्र के अनुसार उत्तम माना गया है इस कोना में ही रसोईघर होना चाहिए |परिवार की समर्धि के लिए शुभ होता है किसी कारण वश अगर इस कोने में नहीं बना पा रहे है तो आप उत्तर पश्चिम के कोने में यानि वाव्यव कोने में बना सकते है लेकिन एक बात का जरुर ध्यान दे खाना बनाने वाले का मुह पूर्व दिशा में ही रहना चाहिए और घरमे प्रवेश करने वाले किसी भी व्यक्ति की नजर रसोईघर में चूल्हे पर नही पड़नी चाहिए
वास्तुशास्त्र के अनुसार किचन स्लेब्स का कलर ?
वास्तुशास्त्र के अनुसार किचन स्लेब्स का कलर की भूमिका भी एक तरह से महत्व पूर्ण होती है लेकिन आज कल फैशन के दोर में और कुछ गलत भ्रांतियों के कारण काला कलर के पत्थर बहुत लगाते है लेकिन वास्तुशास्त्र के अनुसार आप पीला ,लाल ,सफेद ,पिंक कलर के platfarm बनवा सकते है
रसोईघर में किस तरह रखे सामान
रसोई घर में आप माइक्रो ओवन मिक्सी या और भी इलेक्ट्रिक उपकरण दक्षिण -पूर्व कोने में रख सकते है इसके अलावा बर्तन स्टेंड या भारी चीजे दक्षिण -पश्चिम दिशा में रखे अगर हल्का कोई सामान होतो पूर्व दिशा में रखा जा सकता है
कुछ और बातो का भी ध्यान रखे
रसोईघर के सामने शोचालय नहीं होना चाहिए नहीं रसोईघर के उपर या निचे भी शौचालय नहीं होना चाहिए |ऐसा होने पर घर परिवार के सदस्यों पर बुरा प्रभाव पड़ता है और घर में धन संबधित भारी दिक्कत आती है और उत्तर दक्षिण या पश्चिम में मुह करके खाना नहीं बनाना चाहिए इससे वित्तीय संकट तेजी से आता है
disclaimer यह लेख वास्तुशास्त्र ,ज्योतिष , व् कथाओं आदि के माध्यम से अर्जित सामग्री से लिखा गया है यह सिर्फ पढने के माध्यम से लिखा गया है इसको सिर्फ पढने तक ही रखे आप अगर vastu में विश्वास रखते है तो वास्तुविद की सलाह से उपचार करे house plan idea इसकी पुष्टि नहीं करता है