!-- LOAD CSS -->

vastu tips:-bhavan nirman ke purv ki prkriya

 bhavan  nirman ke purv ki prkriya, भवन निर्माण  से पूर्व  की प्रक्रिया 
भवन निर्माण की प्रक्रिया


  • मकान या भवन बनाने से पहले कुछ प्रक्रिया होती है  जिससे आप अपना घर बनाने से पहले यदि सनातन धर्म से लगाव है तो आपको कुछ प्रक्रिया है जिससे आपके भवन के निर्माण कार्य अच्छे से चलेगा ओर भवन निर्माण भी जल्दी होगा 
  • यदि आप आवासीय या  व्यवसायिक  भवन बनाने चाहते है , तो सर्वप्रथम  उस भूमि खंड  का परीक्षण  करवाये  जिस पर आप भवन  बनाना चाहते है  यदि सम्भव हो सके तो उस कालोनी  या मुहल्ले  ,या ग्राम का  vastu परिक्षण  ज्योतिषीय  आधार पर किया जाता है 
  • आधुनिक युग में अपनी इच्छा अनुसार  शहर  मुहल्ले  कालोनी चुनना  प्रत्येक के लिये    इतना आसन नहीं है हा यदि आप किसी बड़े शहर में है और आवासीय या व्यवसायिक  भूखंड खरीदने  वाले है तो भूमि का परिक्षण अवस्य करवाए तत्पच्यात भूखंड को खरीदे 
  • आधुनिक युग में कालोनी निर्माता को चाहिए  की कालोनी का  निर्माण वास्तुशाश्त्रीय  नियम के अनुरूप ही करवाये जिससे उनको भी बहुत फायदा होगा  और कालोनी भी समृद्ध होगा   
भूखंड का परिक्षण कर  वाने के पच्यात भूमि पर श्रीगणेश करके vastu देव पंच देव कुल देवता का ध्यान करके विधि वत vastu पूजन करके  नीव की खुदाई का कार्य प्रारम्भ करे और vastu शास्त्र के  अनुसार कमरों का निर्माण करे लेकिन पहले  vastu  के नियम के अनुसार आप अपने रसोईघर घर हॉल रूम  बाथ रूम के नीव की खुदाई करे 
नीव खुदाई होने के बाद नीव की भराई  करने की तयारी करे और नीव में पत्थर  बजरी  सीमेंट का प्रयोग  कर के भवन को  मजबूती  के लिए अपने घर के नीव की भराई करके  घर के बेस का निर्माण करने में  बजरी इसके आलावा घर के मुख्य  दरवाजा की संख्या  भी vastu शास्त्र के अनुसार  निर्माण  करना चाहिए  मुख्य दरवाजा किस दिशा में होना चाहिए इस पर विशेष ध्यान  देने की  जरूरत है 

भवन बनाए में मुख्य चार चीजो की जरूरत  होती है
  सबसे पहले आवासीय भूखंड  होना चाहिए 

इसके अलावा अपने भूखंड पर  plan नक्शा  बनवा कर पहले नक्शा तेयार होने के बाद में  भवन निर्माण का कार्य करे  

ओर भवन निर्माण की जो सामग्री होती है वह आसानी से उपलब्ध हो जानी चाहिए अगर भवन निर्माण मे चुनाई का काम चल रहा हो तो पूर्व से दक्षिण की ओर करे जिससे आपको वास्तु का  विश्लेषों होना जरूरी है 
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.