अलमारी के बाहर शीशा लगाना या नहीं लगाना शुभ है या अशुभ किया कहता है vastu शास्त्र
भवन निर्माण के समय सभी चीजे vastu के अनुसार रखना चाहिए जिससे घर में सुख स्म्रिधि आये और परिवार खुशहाल रहे इसके लिए आपको कुछ vastu tips है जिसके करने से आपके घर में ख़ुशी आये इसके नियमो के पालन करने से व्यक्ति को शुभ परिणाम की प्राप्ति होती है हालाँकि अगर घर में कोई vastu दोष होतो बने बनाये काम भी बिगड़ने लगते है vastu शास्त्र में घर की सभी दिशाओ का भली भाति इनका जिक्र है इनके अनुसार चीजो को रख कर आप घर को सकारात्मक उर्जा का संचार कर सकते है आज कल फेशन के चलते कई लोग बाजार से अलमारी लेकर आते है जो खूब सुरत दिखती है लेकिन किया आपको पता है अलमारी किस तरह की लेनी चाहिएअलमारी के बाहर लगा शीशा शुभ या अशुभ
vastu के अनुसार अलमारी के बाहर शीशा लगा होना अशुभ मानी जाती है इसतरह की अलमारी घर में नहीं रखना चाहिए इससे घर में नकारात्मक उर्जा बढतीहै माना जाता है इस से घर की आर्थिक स्थिति बिगड़ने लगती है
कैसी हो अलमारी ?
न रखे एसी अलमारी
घर में एसी अलमारी नहीं रखना चाहिए जो पत्थर की बनी हो देखने में तो खुबसूरत होती है लेकिन घर में रखना अशुभ मानी गई है इससे घर में नकारात्मक उर्जा का वास होता है
इन बातों का भी ध्यान रखे
हम सभी के जीवन में रंगो का प्रभाव अधिक पड़ता है है इसलिए अलमारी लेते समय विशेष धन दे देकर कलर अपनी दीवारों के साथ मिलता जुलता कलर ही ले इस से घर में बरकत होती है और हो सके तो कुछ vastu नियम है जिस से क्स्रने से घर में बरकत बनी रहे आप अलमारी की तिजोरी में हल्दी की गांठ ,पिली कोडी ,चांदी के सिक्के आदि रख सकते है जिससे घर में कभी पैसो की कमी नहीं आये
disclaimer यह लेख vastu शास्त्र व् धर्मिक मान्यताओ पर आधारित है plan house इसकी पुष्टि नहीं करता है आप किसी vastu सलाहकार की सलाह से अपना काम करवाए