!-- LOAD CSS -->

Vastu Tips-Puja Room Ghar me Kaha Hona Chahiye

vastu tips-puja room ghar me kaha hona chahiye

vastu tips puja ghar


भारतीय हिन्दू या सनातनी  अपने घर में पूजा पाठ आरती अर्चना करने के लिए अपने घर में  puja room जरुर बनाते है और घर में सकारात्मक उर्जा के लिए  पूजा रूम बनाते है लेकिन मन में एक प्रश्न उठता है पूजा रूम कहा पर हो जिससे मुझे व् मेरे परिवार को सुख समृद्ध  बना सकू इसके लिए आज हम आपके लिए लाये है पुजारूम घर में कहा होना चाहिए और पूजा रूम में कोनसी गलती नहीं हो जिससे परिवार खुशहाल रहे चलिए बताते है आप को कुछ पूजाघर के नियम -

puja room कोनसी  दिशा में होना चाहिए 

वास्तुशास्त्र के अनुसार उत्तर-पूर्व दिशा में होना चाहिए या ईशान कोण में अगर आप पूजा रूम  बनाते है तो आपके लिए सर्वोतम  होगा ईशान कोण में भगवान का वास होता है 

puja room में किस प्रकार की मूर्ति होनी चाहिए 

पूजाघर में अगर आप फोटो युस करते है तो कोई भी फोटो फटा टुटा काच में तस्वीर नहीं होनी चाहिए अगर घर में एसी कोई तस्वीर होतो उसे या तो नदी में बहा दे या फिर कही पीपल के पेड़ के निचे रखदे ,मूर्ति कई प्रकार की होती है मुख्य पत्थर तांबा पीतल कंशा लकड़ी की भी होती है मूर्ति कुछ परिवार के कुल देवता की होती है कुलदेवता की मूर्ति ki स्थापना व् स्थापित करने का तरीका आपने परिवार के जो पुराना नियम हो उसी  नियम के अनुसार ही स्थापित करे बाकि  घर के puja room के लिए 8'' से बड़ी मूर्ति नहीं होनी चाहिए  मूर्ति किसी भी प्रकार से खंडित नहीं होनी चाहिए 

puja room में कलर कैसा हो 

पूजा रूम का कलर आपको इस प्रकार का चाहिए  जो पूजा करते समय मन को शांति प्राप्त हो इसलिए ठंडा कलर  करे  ठंडा कलर सफेद, गुलाबी या नारंगी  कलर करवा सकते है 

मूर्ति स्थापना कहा कर सकते है 

पूजा रूम में मूर्ति स्थापना दो प्रकार से करते है  कुछ लोग  बेठ  कर पूजा करते है उनके लिए सवाएक  फिट ऊँचा आसन बना दे और हो सके तो मूर्ति की आँखे व् पूजा करने वाले की आँखे एक लेवल में हो तो आपको बहुत लाभ मिलेगा दिवार से मूर्ति थोड़ी दूर रखे  और अगर आप खड़े खड़े पूजा करते है तो सवातीन फुट उचाई में होना चाहिए 

पूजा सामग्री किया होनी चाहिए 

puja room में पूजा सामग्री की बात करे तो आपको बाजार से  तेयार सामान से बचे और धुप बत्ती और गूगल धुप बेस्ट होता है इसके अलावा अगरबत्ती का प्रयोग से बचे अगरबत्ती में बांस होता है और घर में बांस नहीं जलाते है बांस से निगेटिव उर्जा का संचार होता है इसलिए धुप बत्ती  या गूगल या गाय का की से पूजा कर सकते है 

 disclaimer-यह लेख धार्मिक पुस्तको से जोड़ कर बनाया गया है इसलिय इसकी https://homebasic12.blogspot.com पुष्टि  नहीं करता है यह सामग्री सिर्फ पढ़ने  के लिए है आप किसी वास्तुविद की सलाह से ये प्रयोग करे |

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.