vastu tips-puja room ghar me kaha hona chahiye
puja room कोनसी दिशा में होना चाहिए
वास्तुशास्त्र के अनुसार उत्तर-पूर्व दिशा में होना चाहिए या ईशान कोण में अगर आप पूजा रूम बनाते है तो आपके लिए सर्वोतम होगा ईशान कोण में भगवान का वास होता है
puja room में किस प्रकार की मूर्ति होनी चाहिए
पूजाघर में अगर आप फोटो युस करते है तो कोई भी फोटो फटा टुटा काच में तस्वीर नहीं होनी चाहिए अगर घर में एसी कोई तस्वीर होतो उसे या तो नदी में बहा दे या फिर कही पीपल के पेड़ के निचे रखदे ,मूर्ति कई प्रकार की होती है मुख्य पत्थर तांबा पीतल कंशा लकड़ी की भी होती है मूर्ति कुछ परिवार के कुल देवता की होती है कुलदेवता की मूर्ति ki स्थापना व् स्थापित करने का तरीका आपने परिवार के जो पुराना नियम हो उसी नियम के अनुसार ही स्थापित करे बाकि घर के puja room के लिए 8'' से बड़ी मूर्ति नहीं होनी चाहिए मूर्ति किसी भी प्रकार से खंडित नहीं होनी चाहिए
puja room में कलर कैसा हो
पूजा रूम का कलर आपको इस प्रकार का चाहिए जो पूजा करते समय मन को शांति प्राप्त हो इसलिए ठंडा कलर करे ठंडा कलर सफेद, गुलाबी या नारंगी कलर करवा सकते है
मूर्ति स्थापना कहा कर सकते है
पूजा रूम में मूर्ति स्थापना दो प्रकार से करते है कुछ लोग बेठ कर पूजा करते है उनके लिए सवाएक फिट ऊँचा आसन बना दे और हो सके तो मूर्ति की आँखे व् पूजा करने वाले की आँखे एक लेवल में हो तो आपको बहुत लाभ मिलेगा दिवार से मूर्ति थोड़ी दूर रखे और अगर आप खड़े खड़े पूजा करते है तो सवातीन फुट उचाई में होना चाहिए
पूजा सामग्री किया होनी चाहिए
puja room में पूजा सामग्री की बात करे तो आपको बाजार से तेयार सामान से बचे और धुप बत्ती और गूगल धुप बेस्ट होता है इसके अलावा अगरबत्ती का प्रयोग से बचे अगरबत्ती में बांस होता है और घर में बांस नहीं जलाते है बांस से निगेटिव उर्जा का संचार होता है इसलिए धुप बत्ती या गूगल या गाय का की से पूजा कर सकते है
disclaimer-यह लेख धार्मिक पुस्तको से जोड़ कर बनाया गया है इसलिय इसकी https://homebasic12.blogspot.com पुष्टि नहीं करता है यह सामग्री सिर्फ पढ़ने के लिए है आप किसी वास्तुविद की सलाह से ये प्रयोग करे |