!-- LOAD CSS -->

Vastu vishleshan kya hai 2,वास्तु विशलेषण क्या है पार्ट 2

 Vastu vishleshan kya hai,वास्तु विशलेषण क्या है

vastu vishleshan part 2 ki jankari
vastu purush vichar
Vastu में सबसे महत्त्व पूर्ण  कार्य किसी भवन या भूखंड  vastu विश्लेषण करना होता है  vastu का अनुपम सिध्धांत  भवन का उत्तर एव आकाश  पूर्वी  भाग से दक्षिण पश्चिम भाग ऊँचा होना चाहिए पहले तीन सिद्धांत  पृथ्वी तत्व से संबधित है चोथा सिद्धांत जल तत्व से संबधित है पांचवा सिद्धांत अग्नि तत्व से सम्बधित है छठा व् सातवा सिद्धांत वायु  व् आकाश तत्व से सम्बधित है भवन में जल स्रोत इशान कोण में बना होना चाहिए

 भवन में जल इशान पूर्व या उत्तर दिशा  से आना चाहिए और इन्ही दिशाओ के जल का बाहर जाना चाहिए  

भूखंड शुभ आकार का होना चाहिए भवन में वायु के  लिए दरवाजा व्  खिड़कियों सम संख्या में होनी चाहिए  दीवारों के कोनो में खिडकिया कभी नहीं बनाये  भवन का ढलान हमेशां उत्तर पूर्व या इशान कोण में होना चाहिए भवन मे सोईघर हमेशा अग्नि कोण में हि होना चाहिए | भूखंड में जल स्रोत  पूर्व उत्तर -पूर्वी इशान अथवा उत्तरी इशान में होना चाहिए
  ठीक इशान कोण में जलस्रोत  शुभ फलदायक नहीं होता है भवन में प्रयोग किया गया जल इशान कोण से बाहर  आये  तो शुभ फलदायक पर शोचालय का प्रयोग किया हुआ जल वायव् कोण से ही बाहर जाना चाहिए
 भूमि गत पानी की टंकी  पूर्वी अथवा उत्तरी इशान कोण में ही होना चाहिए स्वीमिंग पुल के लिए भी यह जगह निर्धारित है  परन्तु छत पर रखी जाने वाली टंकी  भवन के नेत्रुत्व कोण में ही रखना चाहिए तथा टंकी में पानी पूर्व या उत्तर दिशा में रखा  जल तत्व स्वच्छता व् शुद्धता का प्रतीक है 
अतः भूखंड या भवन का इशान कोण साफ रखे ईशान कोण में पूजा स्थल का निर्माण सुखसमृद्धि दायक होता है ईशान कोण को अत्यधिक सवेदिनशील  होता है  इस कोण में कोई भी अपवित्र  अशुद्ध वस्तु  नहीं रखना चाहिए
 इशान कोण में झाड़ू पोछा या कचरा का डस्टबिन नहीं रखना चाहिए 
 वायु तत्व के लिए भवन में दरवाजा एवं  खिडकियों पर विचार करना चाहिए  भवन में उच्च कोटि का मुख्य द्वार बनवाना चाहिए उत्तरी ईशान पूर्वी इशान  दक्षिणी आग्नेय पच्शिम वावव्य में मुख्य द्वार होना चाहिए vastu के अनुसार  आपके दरवाजा  व् खिडकिया की सख्या सम होनी चाहिए लेकिन अगर आपके भवन में सीढी व् रसोईघर और पानी का टैंक अगर vastu के अनुसार बना हुआ है तो सम विसम का कोई फर्क नहीं पड़ता है 



Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.