Sagwan Pattern Drawaja Veneer Designs & Price
घर मे दरवाजा तो होता ही है और हर व्यक्ति यही चाहता है की घर का दरवाजा बहुत अच्छी डिजाइन मे और अच्छी लकड़ी का हो दरवाजे आपको कई प्रकार के मिलेंगे लेकिन सबसे ज्यादा लकड़ी का दरवाजा होता है इसके अलावा लोहे का स्टील का एल्युमीनियम के कांच के आज बात करते है सांगवान पेटर्न वेनियर और पीतल (brass) के साथ खूबसूरत सूरत दरवाजा जो घर का मुख्य द्वार है अगर इसके साइज की बात करें तो ये दरवाजा 7फिट की ऊचाई तथा 5 फिट चौड़ाई का हैँ इस तरह का दरवाजा अगर आप बनाने का अगर विचार बना रहे है तो यह प्लाई वुड का है और इस पर विनियर लगाया गया है इस में 6 mm के ब्रास की पट्टी लगाई गई है जो आपको ज़ूम करने पर देखा जा सकता यह 35 mm की की प्लाई पर 6 mm की प्लाई लगाई गई इसके बाद विनियर लगाया गया है यह दरवाजा बेस्ट क्वालिटी के प्लाई वुड से बनाया गया है प्लाई पर विनियर लगाने के कारण इसके विनियर को आगर pu पालिस करते है तो इस दरवाजा की कीमत करीब 42000 रू कीमत का खर्चा लग सकता है और इसी पेटर्न में अगर आप मायका में लगवाते है तो आपको 11000 से 13000 के आसपास होगा आपकी पसंद और बजट के अनुसार आप खरीद सकते है इस तरह के दरवाजा को पानी और धुप से बचने की जरूरत होती है आप अपने दरवाजा लगवा सकते है