Vaastu Tips-Keeping Animals And Birds At home Is Auspicious Or Inauspicious,वास्तु के अनुसार घर में पशु पक्षी पालना शुभ अशुभ
घर में कोई प्राणी या पक्षी पालने के पहले अक्सर ज्योतिष वास्तुशास्त्र की सलाह ली जाती है, प्राणियों और पक्षियों में अनिष्ट तत्वों को काबू में रखने की अद्भुत शक्तिया होती है | इस ब्रह्मांड में व्याप्त नकारात्मक शक्तियों को निष्क्रिय बनाने की ताकत इन पालतू प्राणियों में होती है |आज के हाईटेक युग मे भी किसी प्राणी के रंग के साथ शगुन अपशगुन जोड़ कर देखने का प्रयत्न करते है घर में कोई प्राणी या पक्षी पालने के पहले अक्सर ज्योतिष-वास्तुशाश्त्र की सलाह ली जाती है प्राणियों और पक्षियों में अनिष्ट तत्वों को काबू में रखने की अद्धुत शक्तिया होती है
![]() |
Vaastu Tips-Keeping Animals And Birds At home Is Auspicious Or Inauspicious |
कुत्ता-Dog
मानव का सबसे वफादार मित्र कुत्ता भी नकारात्मक शक्तियों को ख़त्म कर सकता है उसमे भी काला कुत्ता बहुत उपयोगी साबित होता है कुछ ज्योतिषी कहते है यदि सन्तान की प्राप्ति नहीं हो रही हो तो काले कुत्ते को पालने से सन्तान की प्राप्ति होती है परन्तु काले रंग से बहुतो को चिढ हो सकती है पर यह शुभ है
कौवा -Crow
तदनुसार काले कौवे को भोजन करने या कराने से अनिष्ट व् शत्रु का नाश होता है अलबता कोवा बहुत डरपोक होता है मानव से बहुत घबराता है कौवे को एक ही आँख से दिखाई देता है अधिकांश लोग आज के हाईटेक ज़माने में भी किसी प्राणी में रंग के अनुसार जोड़ कर देखते है और शुक्र देवता भी एकान्शी और शनि देव के वाहन भी कौवा ही है और शनि देव की दृष्टि है अत: शनि को प्रसन्न करना होतो कौवा को भोजन कराना होता है पुराने ज़माने में सोचते थे घर को मुंडेर पर कौवा बोले तो मेहमान आते है और कहा तो यह भी जाता है घर के उत्तर दिशा में कौवा बोले तो लक्ष्मी आती है पश्चिम दिशा में बोले तो मेहमान पुर्व मे शुभ समाचार और दक्षिण में बोले तो बुरा समाचार आता है
गाय -Cow
हमारे शास्त्रों में गाय के सम्बन्ध में अनेकों बातें लिखी हुई है, जैसे शुक्र की तुलना सुंदर स्त्री से की जाती है इसे गाय के साथ भी जोड़ते है अत:शुक्र के अनिष्ट से बचने के लिए गौदान का प्रावधान है| जिस भू भाग पर मकान बनाना हो तो पन्द्रह दिन तक गाय और बछड़ा बांधने से वह जगह पवित्र हो जाती है आसुरी शक्तिया का नाश हो जाता है
तोता-Parrot
तोता के हरे रंग को बुध ग्रह से जोड़ कर देखा जाता है अत: घर में तोता पालने से बुध ग्रह की कुदृष्टि का प्रभाव दूर होता है
घोडा- Horse
घोडा पालना भी शुभ होता है लेकिन घोडा पालना हर किसी के वश में नहीं है इसलिए काले घोड़े की नाल घर में रखने से शनि देव के कोप से बचा जा सकता है
हाथी-Elephant
गुरुवार को हाथी को केले खिलाने से राहू और केतु के नकारात्मक प्रभाव दूर होते है
मछली -Fish
मछलियों को पालने व् आटे की गोलिया खिलाने से अनेक दोष दूर होते है आप सात प्रकार का अनाज का आटा लेकर के उसका एक पिंड बनादे और फिर सात बार उपर उतार कर अपनी उम्र के बराबर गोलिया बनाकर मछलियों को खिलाये |घर में मछली का फिश पोर्ट भी रख सकते है
कबूतर -Pigeon
कबूतर को शिव पार्वती के प्रतीक रूप माना जाता है परन्तु vaastu शास्त्र की दृष्टि से कबूतर को अपशकुनी गिना जाता है इसलिए घर में कबूतर पालना या घर में अगर कबूतर निवास करते है तो यह अपशकुनी है
बिल्ली -Cat
दुनिया के बहुत से देशो में बिल्ली दिख जाये तो अपशकुन माना जाता है काली बिल्ली को अंधकार का प्रतीक माना जाता है अनोखी बात यह भी है की ब्रिटेन में काली बिल्ली को शुभ माना जाता है
disclaimer-यह जानकारी पंचाग कथाओ के माध्यम से एकत्रित करके लिखा गया है इसलिए आप सही जानकारी प्राप्त करके ही इस तरह का प्रयोग करे और कुछ पशु व् पक्षी प्रतिबंधित है इसलिए सोच समझकर ही उपयोग में ले homebasic.in इसकी पुष्टि नहीं करता है