!-- LOAD CSS -->

Vastu Advice For Building Construction In North-East Plot,इशानोंमुख भूखण्ड में घरका निर्माण वास्तु सलाह

 Vastu Advice For Building Construction In North-East Plot,इशानोंमुख भूखण्ड में घरका निर्माण वास्तु सलाह

जिस भूखंड का मुख्य मार्ग ईशान कोण  में और मुख्यद्वार ईशान कोण हो उसे ईशान मुखी घर कहा जाता है और अगर उत्तरी ईशान-पूर्वी ईशान  में चाहे दोनों और मार्ग हो वह इशानोंमुखी ही कहलायेगा |मुख्य द्वार ईशान कोण में होने से उसे ईशान मुखी ही कहा जायेगा चाहे चारो और मार्ग हो तब भी जिस और मुख्य द्वार हो वही मुख्य मार्ग कहलायेगा ईशान मुखी घर का vastu प्रभाव गृह स्वामी और पुरुष संतान पर पड़ता है 
अष्ट दिशाओ में(आठ दिशाओ की जानकारी के लिए यहाँ देखें )ईशान कोण अत्यन्त महत्वपूर्ण है, यह कोण अत्यंत संवेदनशील होता है ईशान कोण में vastu दोष का कुप्रभाव सबसे ज्यादा पड़ता है घर की सभी दिशाओ में अगर vastu के अनुसार कार्य किया गया हो और ईशान कोण में vastu दोष होतो पुरे घर के बाकि vastu का शुभ फल नहीं मिलेगा साथ ही भवन में निवास करने वालो का विकास बाधित हो जाये गा 
https://www.homebasic.in
vaastu chakra

अत: गृह निर्माताओ को आरम्भ से ईशान कोण की रक्षा करनी चाहिए |ईशान कोण किसी भी स्थिति में अन्य दिशाओ व्  विदिशाओ से ऊँचा नहीं हो  ईशान कोण किसी भी स्थान से कटा या ढका नहो |भवन निर्माण पूर्ण होने तक इस कोने का ध्यान रखना है न भवन निर्माण में घर के प्रत्येक कक्ष में भी यही ध्यान रखने की जरूरत है |
प्राचीन वास्तुशास्त्रियो ने  ईशान मुखी भूखण्ड की तुलना कुबेर की नगरी अलकापुरी से की है |यह भूखण्ड एश्वर्य लाभ ,वंश वृद्धि ,बुद्धिमान सन्तति एवं अनेक प्रकार के शुभफल प्रदान करने वाला बताया गया है 

If You Build A Building In North-East Facing Direction And Implement The Following Vaastu Princples For Residence,You Will Definitely Get Auspicious Results.

ईशान मुखी भूखंड में भवन बनाकर निवास के लिए निम्न वास्तु सिध्दांत को व्यवहार में लायेंगें ,तो निश्चित ही शुभ फल प्राप्त होंगे

  • भवन में प्रयोग किया गया जल (शोचालय के अतिरिक्त जल नहाने कपडे धोने बर्तन धोने का पानी वर्षा का पानी  ) यदि ईशान कोण से बाहर निकले तो वंश वृद्धि के साथ साथ एश्वर्य भी प्राप्त होता है |
  • भूखण्ड के सम्मुख स्थित मार्ग पर उत्तरदिशा में मार्गवेध होने से भवन स्वामी को अतुल सम्पति प्राप्त होती है 
  • ईशान मुखी यदि पूर्व की और विस्तार होतो उस भूखण्ड पर भवन बनाकर निवास करने वाला व्यक्ति धनी यशस्वी एवं धर्मात्मा होंगे 
  • भवन का मुख्य द्वार उत्तरी ईशान या पूर्वी ईशान में ही रखना चाहिए 
  • ईशान मुखी भवन का ढलान पूर्व में होना पुरुष के लिए तथा उत्तर में स्त्रियों के लिए शुभ होता है 
  • ईशान मुखी भूखण्ड के सम्मुख स्थान् यदि निचा  होता है तो धन -सम्पति दायक होता है   
  • यदि भवन के दक्षिण दिशा में द्वार बनाना पड़े तो उत्तरदिशा के दरवाजा से ऊँचा हो इसी प्रकार अगर भवन के पश्चिम दिशा में द्वार बनाना पड़े तो पूर्व दिशा के द्वार से ऊँचा हो |

If Vastu Principles Are Not Put Into Practice In The  North-East Facing Plot ,The Inauspicious Results Obtained If The Following Vaastu Defects Remain And Measures To Remove Vaastu Defects Are As Follows:-

ईशान मुखी भूखण्ड में यदि vastu सिंद्धांतो को व्यवहार में नहीं लाया गया होतो निम्न vastu दोष  रह् जाने  पर प्राप्त होने वाले अशुभ फल एवं  इन  vastu दोषों के निवारण  के उपाय निम्नानुसार है 

  • इसका तो सबसे सरल उपाय यही है ईशान कोण से कूड़ा कचरा साफ करवा कर उस स्थान को स्वच्छ एवं पवित्र रखे |
  • पूर्वी अथवा उत्तरी ईशान कोण में गहरा कुआँ या गहरा हेंडपंप लगवाये|
  • ईशान मुखी भूखंड पर पूर्व एवं उत्तर दिशा की चारदीवारी से सटाकर एवं पश्चिम एवं दक्षिण दिवार से हटकर भवन बनाने से वंश-विनाश व् दारिद्र्य भोगना पड़ता है 
  • भवन के नेत्रित (कुबेर) कोण को यदि सम्भव होतो ऊँची इमारत से ऊँचा कर दे 
  • ईशान कोण के भवन में नेरुत कोण में गड्डा होना अशुभ फल देने वाला होता है ऐसे गद्दों को शीघ्रातिशीघ्र भरवा दे |
  • ईशान मुखी भवन के उत्तरी दिशा में ऊँची इमारत होतो उस भवन में निवास करने  वाली स्त्रिया  रोगग्रस्त रहती है अथवा शीघ्र मृत्यु को प्राप्त होती है तथा आर्थिक संकट का सामना करना पड़ता है |
  • ईशान मुखी भवन के पूर्वी दिशा में   कोई ऊँचा निर्माण कार्य होतो गृहस्वामी तथा उसके बड़े पुत्र को  कई प्रकार की कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है 
  • ईशान कोण में कूड़ा कचरा आदि का ढेर होतो दुश्मन वृद्धि एवं चरित्रहीनता का दोष भी लगता है इस स्तिथि में इससे पूर्ण के बिंदु पर बताये गये उपाय  ही उपयोगी साबित होंगे 

disclaimer-यह vastu जानकारी पूरी तरह से हिन्दू धार्मिक ग्रंथो से लेकर कुछ तथ्य कथाओ के माध्यम से भिलेक्र के जोड़े गये है पाठक इसे गंभीरता से न लेकर एक सामान्य लेख समझे आपके अनुकूल परिणाम की home basic इसकी पुष्टि नहीं करता है


|
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.