!-- LOAD CSS -->

Vastu Tips:- Bathroom And Toilet Together

 Vastu Tips:-   Bathroom And Toilet Together 

स्नानगृह और शौचालय एक साथ होना, 




बाथरूम मे दर्पण लगाने की सही दिशा
आज कल घरो में Bathroom और Toilet एक साथ होना आम बात है,लेकिन vastu शास्त्र के नियम के अनुसार इससे घर में vastu दोष उत्त्पन होता है |इस दोष के कारण घर में रहने वाले लोगो को कई समस्या का सामना करना पड़ता है |पति पत्नी व् घर के अन्य सदस्यों के बिच अक्सर मन मुटाव व् वाद विवाद की स्थिति बनी रहती है, vastu शास्त्र के प्रमुख ग्रन्थ विश्वकर्मा प्रकाश में  बताया गया है की 'पुर्वम स्नान मन्दिरम 'अर्थात भवन के पूर्व दिशा में स्नानघर होना चाहिए| शौचालय की दिशा के विषय में विश्वकर्मा कहते है 'या नेरुत्र्य  मध्य पुरीष त्याग  मन्दिरम 'अर्थात दक्षिण और पश्चिम  दिशा के मध्य में पुरीष यानि मल त्याग का स्थान होना चाहिए

| bathroom -और toilet एक दिशा में होने पर  vastu का यह नियम भंग होता है| vastu शास्त्र के अनुसार स्नानघर में चन्द्रमा का वास है, और शौचालय में राहू का वास है यदि किसी घर में स्नानघर और शौचालय एक साथ है तो चन्द्रमा  को राहू से ग्रहण लग जाता है|  जिससे चन्द्रमा दोष पूर्ण हो जाता है

 चन्द्रमा के दूषित होते ही कई प्रकार के दोष उत्त्पन होने लगते है चन्द्रमा मन और जल का कारक है और राहू विष का इस युति से जल विष युक्त हो जाता है  जिसका प्रभाव पहले व्यक्ति के मन पर पड़ता है और दूसरा उसके शरीर पर पड़ता है शास्त्रों में चन्द्रमा को सोम अर्थात अमृत कहा गया  है  और राहू का विष अमृत और विष एक साथ होना उसी प्रकार है जैसे अग्नि और जल दोनों ही विपरीत  तत्व है इसलिए bathroom और toilet एकसाथ होना परिवार में अलगाव वाद लोगो में सहनशीलता में कमी आती है मन में एक दुसरेके प्रति द्वेश की भावना बढती है 

Bathroom And Toilet  Together बाथरूम में दर्पण  से हो सकता है नुकसान,Mirror In Bathroom Can Cause Harm 

bathroom घर का एक अहम हिस्सा होता है हर दिन की शरुआत बाथ रूम से ही होती है कियोकी सुबह उठते ही सबसे पहले फ्रेश होने के लिए हम bathroom पहुचते है इसलिए जरुरी है सुंदर दिखने के साथ साथ सकारात्मक उर्जा प्रदान करने वाला हो ताकि पूरा दिन अच्छा बीते 

ईसी कारण  है लोग bathroom में टाइल्स लगवाते है| और कई एक्सेसरीज  से सजा कर रखते है, फेस wash करने के बाद अथवा स्नान करने के खुद को देखने के लिए लोग bathroom में दर्पण भी लगवाते है| चीनी vastu विज्ञानं के अनुसार bathroom में दर्पण लगते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए दर्पण दरवाजे के ठीक सामने नहीं हो दर्पण का काम होता है, परावर्तन यानि रिप्लेक्ट करना जब हम bathroom में प्रवेश करते हैतो 

हमारे साथ सकारात्मक और नकारात्मक दोनों ही उर्जा प्रवेश करती है और जब हम सोकर उठते है तो हमारे अंदर नकारात्मक उर्जा की मात्रा अधिक होती है दरवाजे के सामने दर्पण होने से हम जैसे ही bathroom में प्रवेश करते है तो वह नकारात्मक उर्जा रिप्लेक्ट होकर वापस घर में प्रवेश करती है दर्पण के नकारात्मक उर्जा का प्रभाव काम करने के लिए दर्पण इस तरह लगाये जिससे| bathroom के अंदर से नकारात्मक ऊर्जा  बाहर नहीं जाये 

, फेंगशुई में यह भी कहा गया है की bedroom में दर्पण नहीं लगाना ,चाहिए दर्पण का रिप्लेक्ट बेड पर होने से स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ता है |पति या पत्नी मेसे इसी एक की तबियत खराब रहती है कुछ लोग दरपन को मुख्य द्वार के सामने लगते है फेंगशुई  के  अनुसार यह भी गलत है इससे घर माने वाली सकारात्मक उर्जा वापस लोट जाती है जिससे प्रगति कि रफ़्तार धीमी पड़ जाती  है 



Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.