vastu tip घर के बाहर नेम प्लेट लगाते समय जरुर ध्यान रखें ये बातें किया कहता है वास्तुशास्त्र
While Putting Name Plate Outside Things In Mind Know What Vastushastra Says
घर बनाने के बाद घर के बाहर नेम प्लेट जरुर लगते है .लेकिन नेम प्लेट लगाते समय यह ध्यान नही रहता है की vastu के अनुसार लगाई जा रही है या आज की फेशन के अनुरूप इसलिए घर के बाहर नेम प्लेट लगाने से पहले यह जरुर जान ले जिससे आपके घर में vastu दोष नहीं लगे आजके फेशनेबल ज़द्वार माने में vastu के महत्त्व पर ध्यान देना भी आपके लिए अच्छा विचार हो सकता है
vastu शास्त्र एक प्राचीन विज्ञानं है जो उर्जा के संतुलन और सकारात्मकता के प्रवाह के आधारित है इस का मानना है की हमारे आसपास की हर चीज चाहे घर हो office हो चाहे कोई भी वस्तु हो हमारी उर्जा को प्रभावित करती है vaastu शास्त्र में घर के प्रवेश द्वार का बड़ा महत्त्व होता है क्योकि उर्जा का प्रवेश भी यहीं से होता है अक्सर कुछ लोग घर का नाम रखते है और गेट के बाहर नेम प्लेट लगाते है नेम प्लेट न केवल घर की पहचान होती है बल्कि यह घर में प्रवेश करने वाली उर्जा को भी प्रभावित करती, अगर आप घर या ऑफिस का नेम प्लेट लगाते है तो इसका असर घर की उर्जा संचार पर पडती है ऐसे में नेम प्लेट लगाते समय कुछ vastu नियमो का पालन करना बहुत जरुरी है गलत तरीको से नेम प्लेट लगाने से घर में vastu दोष लगता है जिसका सीधा असर घर के सदस्यों पर पड़ता है इसलिए vastu शास्त्र में नेम प्लेट लगाने पर कुछ vastu नियमो का पालन करना जरुरी है
- नेम प्लेट घर या ऑफिस के मुख्यद्वार पर ही लगाना चाहिए
- कभी भी टूटी या खराब नेम प्लेट मुख्य द्वार पर नहीं लगाना चाहिए इस से वास्तु दोष लगता है
- नेम प्लेट ऐसी जगह पर लगाये जिसे दूर से भी आसानी से देखा जा सके इसलिए नेम प्लेट को दरवाजा के उपर या दरवाजा के कोने में लगाए या उच्च स्थान पर लगाये
- vastu शास्त्र के अनुसार घर के बाहर नेम प्लेट लगाने के लिए उत्तर या पूर्व दिशा ही उत्तम है
- उत्तर दिशा समर्द्धि और करियर से जुडी होती है उत्तर दिशा को शुभ दिशा माना गया है वही पूर्व दिशा को स्वास्थ्य और ज्ञान से जोड़कर देखा जाता है
- ईशान कोण कोभिघर का शुभ कोण माना गया है यह डिश समृद्धि ज्ञान व् अध्यातमता केलिए बहुत अच्छा है
- नेम प्लेट का आकार वर्गाकार या आयताकार ही होना चाहिए गोलाकारव् त्रिकोनाकर से बच्चे
- लकड़ी धातु या पत्थर से ही बनी नेम प्लेट सही होती है
- कभीभ नेम प्लेट के अक्षरों में हल्केर्न्गोका प्रयोग करे सफेद हल्का पिला या हल्का नीला कलर में अक्षर लिखा होना चाहिए भूरा लाल काला रंगो से बचना चाहिए
- disclaimer - अस्वीकार्य यह लेख हिन्दू मान्यता के आधारित है इसकी सटीकता पर homebasic किसी भी तरह से जिम्मेदार नहीं है