Vastu Upay Raksha Bandhan 2024 Hogi Ma Lakshmi Ki Apar Dhan Varsha
![]() |
Vastu Upay Raksha Bandhan 2024 Hogi Ma Lakshmi Ki Apar Dhan Varsha |
इस वर्ष रक्षाबंधन का त्यौहार अगस्त 19 को हे,इस त्यौहार को आप अपने हिसाब से मना सकते हे.लेकिन कुछ बातों का अगर वास्तु के अनुसार ध्यान दे
, तो हमारे त्यौहार मनाने का जो तरीका बहुत अच्छा यादगार व सुख समृद्धि के लिये भाग्यशाली हो सकता हे,वैसे हर वर्ष यह त्यौहार श्रावण की पूर्णिमा को ही मनाया जाता हे इस बार यह श्रावण पूर्णिमा 19 अगस्त को है.
इस दिन आपको सबसे पहले आलस को त्याग करना है और किसी भी प्रकार का अगर नशा करते हो तो आजके दिन के लिये तो परित्याग करदे, कई दुर्घटना नशा के कारण होती है, और इस दिन कई बहिने राखी बाँधने के लिये इंतजार करती रह जाती है,की भैया आयेगा और भैया नशा की वजह से अनहोनी कर बैठते है|
इसलिए इसदिन नशा से दूर रहे इसदिन किया हमेशा नशे से दूर रहे तो और भी अच्छा आपके नशा से परिवार दुखी होता है|
राखी के दिन घर की सफाई बहुत अच्छी तरह से करें
घर अच्छी सफाई करके और स्नान करके घर मे अगर तुलसी का पौधा नहीं हो तो तुलसी का पौधा लगाए
इस दिन तुलसी का पौधा लगाने से माँ लक्ष्मी प्रसन्न होती है सुख समृद्धि बने वाला होता है इसलिए तुलसी माता का हर हिन्दू के घर में होना बहुत जरुरी होता है
घर में अगर नकारात्मक उर्जा का प्रवेश हुआ होतो सबसे पहले तुलसी जी के उपर ही असर होता है तुलसी का पोधा मुर्जाने लग जाता है इससे यह पता चल जाता है की घर में नकारात्मक उर्जा का वास होगया है
ऐसे में आपको एक छोटा सा उपाय करना होता है दुकान पर अगर गोबर के कंडे मिले तो एक या दो ले आये और उनको जला कर धुआं बंद होने के बाद जो आग का गोला रहता है उसको किसी पत्थर या ईट का टुकड़े पर रख कर बाजार में गूगल धुप या गूगल का गोंद को आग पर रख कर घर में धुआं देना है
महीने में ४ बार दे दें तो बहुत है आप के घर का vastu सुधार करने की करे vastu के कुछ मुख्य बातें है(यहाँ देखें ) जिससे आप कुछ मुख्य vastu सम्बधित उपाय है,यह उपाय करने के बाद आपके घर में तुलसी का पोधा चलेगा जबतक नकारात्मक उर्जा का प्रवेश या vastu सम्बधित दोष होगा ,तुलसी नहीं चलेगी आपके पुरे घर की नकारात्मक उर्जा का प्रभाव तुलसी पर पड़ता है, जिससे बार बार तुलसी सुख जाती है,
यह उपाय जरुर करके देखे परिवार समृद्धि की और अग्रचर होता है, राखी बाँधने का शुभ मुहर्त मे बांधे और भाई का मुँह उत्तर या पूर्व की तरफ होना चाहिए जिससे सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है, राखी बांधते समय घर या कमरे की सभी खिड़कियां व दरवाजा खुला छोड़ दे
इससे पॉजिटिव ऊर्जा का संचार होगा, राखी बांधते समय जमीन पर आसन लगाकर बैठे टेबल कुर्सी का सहारा नहीं ले अगर ऐसी कोई स्थिति हो तो ऐसा कर सकते