दक्षिण दिशा में भवन निर्माण
मकान बनाने के लिए प्लाट की जरूरत पड़ती है, आज के दौर में अपनी इच्छानुसार प्लाट मिलना मुश्किल होता है|अगर आपको अपनी इच्छा का प्लाट मिलता है, तो साइज़ नही बैठता इसलिए प्लाट को लेने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है| जैसे तैसे आप प्लाट लेलेते है तो उस पर घर बनाने के लिए एक नक्शा की जरूरत होती है, और आज हम लाये है एक 46 फिट लम्बा व् 36.5 चौड़ा प्लाट में निर्माण करने के लिए plan उम्मीद करता हु आपको पसंद आयेगा |
Plot Size
प्लाट की साइज़ 46'0'' लम्बाई है यह दक्षिन से उत्तर की और तथा 36'6'' चौड़ाई है, जो पूर्व से पश्चिम की और है अगर किसी प्रकार की धार्मिक मान्यता को नहीं मानते है| तो यह प्लाट बहुत अच्छा है इस प्लाट में निर्माण कार्य भवन बनाने के लिए बहुत अच्छा है | और अगर धार्मिक मान्यता को प्राथमिकता देते है तो भी यह plan उपयुक्त है
''vastu shastra kiya kahta''
अगर आप vaastu के सिंद्धात पर ध्यान केन्द्रित करते है तो आपको कुछ vastu नियम है जिनका अगर पालन करते है तो आपको इस प्लाट से बहुत फायदा हो सकता है और आपके लिए यहाँ घर बनाना बहुत मंगल कारी हो सकता है vastu के अनुसार plan बनाया है इसे समझते है
Main Parts Of The House /घर के मुख्य अंग
हमारे घर में आज की जरूरत के अनुसार घर को कई भागों में विभाजित किया गया है पुराने समय में ऐसा कम ही देखने को मिलता था और खासकर मिडिल क्लास श्रेणी के लिए पहले एक कमरा में खाना बनाना खाना सोना पीना उठाना बैठना सब काम एक ही कमरे होता थ लेकिन आज ऐसा नहीं है सब अलग अलग होता है आज पिताजी का कमरा माताजी का कमरा दादा दादी का कमरा बेटे का कमरा बेटी का कमरा मेहमान का कमरा इस तरह से कई भांगों में विभाजित किया होता है
Master Bedroom, Bedroom, Kitchen,Hall, Pujaroom, Bathroom, Staircase
,मुख्य अंग होते है यहाँ पर आपको 46 x 36.5 में किया किया है और उनकी साइज़
1 Master Bedroom
मास्टर बेडरूम की साइज़ 15'0''X 11'3'' का है यह एक स्टैंडर्ड साइज़ है यह कमरा अगर वर्ग फिट की बात करें तो 157 वर्ग फिट का है इसके साथ अटेच bathroom भी है बाथरूम की साइज़ 5 x 6 की साइज़ मेंअगर इसके वर्ग फिट की बात करें तो 30 sq फिट है
Bedroom - शयनकक्ष
दूसरा bedroom आपको साइज़ की बात करे तो 11'3''X14'6''इस साइज़ में है जो किसी भी तरह से छोटा नहीं है इसमें आपको अलमीरा व और कुछ टेबले रखने के लिए भी पर्याप्त जगह मिल रही है
Kitchen- रसोईघर
रसोईघर के साइज़ की बात करें तो 11'9'' लम्बाई व् 10'6'' चोड़ाई में है इसमें आप L सैप में प्लेटफार्म बना सकते है और फ्रिज भी रखने की जगह है
Hall- Daining,Living,-बैठक कक्ष ,भोजनालय
आपको बैठक के लिए बड़ा जगह मिला रही है इसमें आप आराम से 50-60 लोगो को बिठा सकते है यह ग्रामीण इलाके में रहने वालो के लिए उपयुक्त है गाँवो में इस तरह की जरूरत पड़ती है शहरी इलाके में तो इतनी जगह कम ही रखते है
Passage-वरामदा
आपको प्रवेश द्वार के रूप में वरामदा मिलता है इस की 12'0'' लम्बाई 6'0'' चोड़ाई है
Stair case -सीढी
सीढी की साइज़ 42'' इंच तथा 10'' का टप्पा मिलता है
कुछ खिडकिया बताई गई है आप और अपने जरूरत के अनुसार रख सकते है