South facing 2 bhk 25X40
![]() |
25x40 house plan |
यह दिशा शुभ नहीं होती है अगर आप सही vastu के अनुसार बनाते है तो शुभ होता है कुछ छोटी छोटी बाते का ध्यान रखना होता है आप इस तरह सही कर सकते है
यहां एक 25x 40 का एक प्लान यह पूरा vastu के अनुसार बनाया गया है आपको साउथ दिशा मे बनाना है तो मुख्य द्वार आप साउथ दिशा के अग्नि कौन की तरफ द्वार रखना होता है
यह द्वार अगर साउथ दिशा मे अग्नि कौन मे और इसको मुख्य द्वार को रखने के लिए आपको सिर्फ इतना ध्यान रखने की जरूरत है की आप अगर 40 फिट का फ्रंट है तो 40 फिट के तीन भाग करने के बाद मे तीसरा हिस्सा यानि करीब 13 फिट होता है जो आप साउथ दिशा मे 13 फिट के दायरे मे बना सकते है
फिर भी अगर आपको कुछ संकोच होतो आप अपने मुख्य द्वार के सामने अंदर की तरफ सामने वाले की द्वार पर जो घरमे प्रवेश करते ही सामने से पंच मुखी हनुमान जी की तस्वीर लगा देने से सारी vastu दोष की समस्या समाप्त हो जायेगा
इसके अलावा आप घर के बाहर दक्षिण दिशा मे एक 9अंगुली नाप मे स्वस्तिक बना देने की जरूरत है किसी भी प्रकार के फैंसी स्वस्तिक नहीं लगाए
सिंदूर और तिल का तेल का उपयोग करके बनाये आप अपने घर को vastu के अनुसार ही बनाने से घर मे तरक्की तथा सुख शांति बबनी रहती है
https://www.homebasic.in/2024/08/south-facing-house-plan-460x366-in-hindi.html