!-- LOAD CSS -->

different types of false ceiling

 Different Types Of False Ceiling,

फाल्स सीलिंग कितने तरीके से की जाती है
different types of false ceiling
different types of false ceiling


आज हम बात करते है घर मे डेकोरटिव  करने के लिए फाल्स सीलिंग के बारे मे फाल्स सीलिंग कितने प्रकार की होती है ओर कितने समय तक खराब नहीं होगा 
आज के समय घर बनाना ओर उसमे डिजाइन के लिए खर्च होना तो आम बात है लेकिन नया घर बनाने वाले एसे कई भाई होते है जिनको घर बनाना तो होता है लेकिन जनरल जानकारी नहीं होने के कारण वह इसकी जानकारी प्राप्त करने के लिए विभिन्न स्रोत से पता लगाने की कोशिश करता है ओर सही जानकारी नहीं मिले के कारण फिर कैसे भी काम होना करके करवाते है ओर फिर काम अच्छा नहीं होने पीआर पछताते है सबसे पहले फाल्स सीलिंग मुख्य 6 प्रकार का होता है 

different types of false ceiling 

1 जिप्सम   2   प्लास्टर ऑफ पेरिस  3 पी.वी.सी सीलिंग 4 लकड़ी  सीलिंग  5 फाइबर  सीलिंग  6 ग्लास सीलिंग 

इस तरह से 6 प्रकार की सीलिंग होती है तो आप अपने बजट के अनुसार यह सीलिंग बनवा सकते है आपको एक एक सीलिंग की विशेषता  की बात करते है 

different types of false ceiling जिप्सम सीलिंग 

यह प्लास्टर बोर्ड की बनी हुई यानि जिप्सम ने बनी होती है ओर साइज़ मे भी बड़ी होती है यह सीट  मजबूत होती है जो प्लास्टर पेरिस की सीटे आती है उससे मजबूत आती है ओर काम भी जल्दी होता है यह सीट 4 x 6 मे आती है ओर एक फेक्ट्री मे निर्मित होती है  बजट की तरफ नजर डाले तो p. o . p की सीलिंग से थोड़ी महंगी होती है 

different types of false ceiling प्लास्ट र ऑफ पेरिस -p.o.p

p.o.p की सीलिंग भी करवाते है तो ठीक है यह जिप्सम की सीट से थोड़ी सस्ती है यह सीट जहां काम करते वहाँ पर भी बनाई जा सकती है ओर यह भी मजबूती मे जिप्सम की सीट से थोड़ा कमजोर होती है अगर पानी ओर सीलन की जगह नहीं होतो आपको यह भी बहुत अच्छी हो सकती है 
लकड़ी की सीलिंग -wood ceiling 
यह सांगवान की लकड़ी का इस्तेमाल करके बनाई  जाती है ओर यह सीलिंग अधिक महंगी तो होती ही है ओर मजबूत भी होती है इस तरह की फाल्स सीलिंग अगर करवाते है तो आपको घर मे सुंदरता तो आएगी ही साथ मे यह सालों साल चलेगी इस तरह की सीलिंग बनवाना बहुत ज्यादा फाइदा का सौदा हो सकता है 
pvc - पीवीसी 
यह एक प्लास्टिक की सीट होती है ओर इसमे किसी भी तरह की अलग से डिजाइन नहीं बना सकते है ओर आपको एक साधारण सी छत डिकाइ देती है इसमे आप लाइट डेकोरेटिव कुछ अच्छा कर सकते है 
glass काँच की छत 
आजकल के समय मे छत के डिजाइन मे काँच की भी बनाई जाती है इसका बनावट विशेष होती है जिससे पारदर्शी होने के कारण साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना होता है यह छत अधिकतर शोरूम मे बनाई जाती है घर मे भी बनवा सकते है 
अन्य तरह की छत की डिजाइन भी होती है जिसमे फ्लाई वूड  ओर भी सीमेंट की साइट भी आती है जो लोहे के केबिन बनाते उस मे उपयोग करते है वो सीमेंट की साइट होती है जो केबिन को गर्म होने से बचाती है 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.