!-- LOAD CSS -->

east facing house in benefits

 वास्तु के अनुसार पूर्व मुखी घर के फ़ायदे 

पूर्व मुखी घर के वास्तु  योजना के बारे में जो  महत्वपूर्ण बातों पर  नजर डाले जो आप नहीं जानते होगें 

आज हिंदुस्तान में घर के लिए जगह खरीदना और उस जगह पर घर बनाना बहुत मुश्किल है हम कुछ योजना बद्ध तरीके से कैसे बनाये इस के बारे में कुछ मुख्य बिंदु पर बात करते है 
वैसे तो पूर्व दिशा वाला घर बहुत शुभ माना जाता है लेकिन फिर भी हम बात करते है पूर्व दिशा वाला घर वह होता है जिससे आप घर से बाहर निकलते है तो आप का मुंह पूर्व दिशा की और रहता हो वह पूर्वो मुखी घर कहलाता है 
purvo mukhi ghar ke fayde
purv mukhi ghar ke fayde 


पूर्व मुखी  घर के फायदे 

  • पूर्व मुखी घर में सबसे अच्छा यह होता है की सुबह उठते समय आपके घर में जो सूर्य की किरणें पड़ती है उससे  आपके घर में सकारात्मक उर्जा का संचार होता है और पूर्व दिशा में से जो हवा आती है वह ताजा हवा होती है और इस धुप से अगर वेज्ञानिक दृष्टि से भी घर मर धुप आती है तो कई प्रकार के छोटे छोटे कीटाणु का सफाया होता है घर में धुप आने से घर का वातावरण भी अच्छा होता है 
  • पूर्व दिशा में अगर आपका घर है तो आपको अनगिनत वास्तु  लाभ है यदि आपका घर पूर्व दिशा में है तो आपके पास कभी भी धन की कमी नही आयेगी क्यों की पूर्व दिशा में घर होने से आपको भरभूर सूर्य का प्रकाश मिलता है जिससे सकारात्मक माहोल रहता है 
  • आपका वास्तु के अनुसार अगर  आप लिविंग रूम उत्तर पूर्व दिशा में रखना चाहिए क्योकि यह दिशा भाग्यशाली होती है 
  • रसोई घर के उत्तर पच्शिम या पूर्व  दक्षिण के कोने में होना चाहिए 
  • पूर्व दिशा के घरों में धन संपदा अधिक आने की सम्भावना होती है यह सकारातमक विचार का एक स्रोत है 
  • मुख्य द्वार पूर्व में है और उसको उत्तर  -पूर्व की दिवार की तरफ रखें दिवार से 6 इंच से ज्यादा जगह छोड़े और पूर्व दक्षिण की और मुख्य दरवाजा रखने से परहेज करे इसके अलावा किसी कारण रखना होतो या रखा हुआ है तो द्वार के बाहर स्वस्तिक ॐ या त्रिशूल बना कर के भी नकारात्मक उर्जा को समाप्त किया जा सकता है 
  • मुख्य द्वार के सामने कोई पेड़ या खम्बा नहीं होना चाहिए इससे भी वास्तु दोष लगता है 
  • आपके शयनकक्ष का भी ख्याल रखने की जरुरत है मालिक का शयन कक्ष दक्षिण पश्चिम कोने में होना चाहिए और बेडरूम का विशेष ख्याल रखना चाहिए बेडरूम इस तरह से रखने की जरूरत है की सोते समय सर दक्षिण को और और पैर  उत्तर की तरफ होना चाहिए बेडरूम में बीएड के सामने कभी बी भी मिरर नहीं लगाना चाहिए 
  • घर में पूजा रूम अक्सर होता ही है पूर्वो मुखी घर का पूजा रूम की दिशा उत्तर पूर्व यानि इशान कोण बहुत अच्छी है यह कोना वास्तुशास्त्र के अनुसार पवित्र माना गया है 
  • अगर घर में बोरवेल का विचार बना रहे है तो उत्तर पूर्व में ही बनवाए पानी की गुणवता अच्छी होगी  इस कोने से मिला पानी मन को शांत व् अच्छे विचार की सोच रखने वाला होता है 
इसके अलावा घर बने समय कुछ मुख्य बातों का भी ख्याल रखने की जरुरत है जब घर की शरुँत करें तो शुभ मुहर्त में करे और नीवं में पूजा करके शिला रखने का जो कार्य है वह करने से पहले पूजा में निम्न सामग्री का उपयोग करना चाहिए  इसमें कुमकुम  रोली चावल नारियल घी का दीपक दूर्वा (हरिघास ) चांदी का नाग नागिन  कछुआ ताम्बे का छोटा कलश  कलश में चावल भरकर पूजा करके स्थापित करने से पहले गंगाजल व् गोमूत्र से पवित्र करके जगह पर स्थापना करके उपर शिला रखना चाहिए 

बालकोनी का स्थान 

आपके घर में अगर दूसरा फ्लोर बना रहे है तो बालकनी पूर्व मुखी घर में पूर्व दिशा में रखना ही अच्छा माना गया है 
कभीकभी घर बंगला या आपका निवास स्थान सही होने के बाद भी नकारात्मक उर्जा से ग्रषित हो जाता है ऐसे में आप सबसे अच्छा उपाय है घर के जितने भी कोने है उन कोने में सेंधा नमक भरकर रखें जिससे नकारात्मक उर्जा समाप्त होगा और सकारात्मक उर्जा आयेगा 
महीने में एक बार आप गूगल धुप भी कर सकते है यह गूगल धुप के नाम से बाजार में पूजा सामग्री की दुकान पर आसानी से मिल जाता है यह गूगल नाम का एक पेड़ होता है उसका गोंद होता है इसके धुआ करने से किसीभी  प्रकार की बुरी शक्तियों का नशा होता है 

और कुछ बातें 

जिस घर का मुख्य द्वार  पूर्व मुखी है उस घर के लिए लकड़ी की बनी हुई नेम प्लेट लगाना चाहिए 

यदि आप जो प्लाट खरीदने जारहे  है अगर वह उत्तर से दक्षिण की और ढलान वाला होतो नहीं ख़रीदे ऐसा प्लाट वास्तु दोष में आता है 

घर के उत्तर पूर्व कोने में कोई सेफ्टी टैंक नहीं होना चाहिए 

घर के उत्तर पूर्व में कोई ऐसे पेड़ नहीं होना चाहिए जो घर या इमारत से बड़े हो और उसकी छाया घर पर पड़े  

disclaimer यह सामग्री सभी विभिन्न स्रोत से अर्जित की गई है पुराण वास्तुशास्त्र कथा कहानी और विभिन्न पुसको के माध्यम से इकठ्ठे करके यह लेख बनाया गया है इसलिए सत्यता की पुष्टि  करना  सही नहीं है और home basic इसके सत्यता की पुष्टि नहीं करता है पाठक इसे एक पाठ्य सामग्री ही समझे  अधिक जानकारी के लिए किसी वास्तु विद की सलाह ले सकते है 
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.