!-- LOAD CSS -->

granite molding ke liye jankari in hindi 2024

 ग्रेनाइट  मोल्डिंग  के लिए जानकारी  हिंदी में 

घर हो या ऑफिस यहो दुकान  कही भी अधिकतर टाइल मार्बल ग्रेनाइट लगाया ही जाता है, इसी कड़ी में  आज  लेकर आया हूँ ग्रेनाइट  मोल्डिंग के बारे में जानकारी  ग्रेनाइट की बात करें तो आज के समय में सिर्फ ग्रेनाइट में मोल्डिंग करना अच्छा विचार हो सकता है.
 ग्रेनाइट में सिंपल मोल्डिंग जो  बनाई जाती है उसको 20 mm की मोल्डिंग कहते है हालाँकि ग्रेनाइट  20 mm में आपको आर्डर से लेना पड़ता है, बाकि जो बाजार में मिलता है वह 18 mm साइज़ में ही मिलता है.
granite molding ki jankari hindi 2024
granite molding images
ग्रेनाइट मे मोल्डिंग बनाने के बाद पोलिसींग भी साथ ही करवाना चाहिए, ग्रेनाइट की पोलिसींग अधिकतर लोग ग्राइंडर से पालिश करते है यह पालिश सिर्फ कुछ समय के लिए ही अच्छी होती है. क्योकि जो ड्राई पोलिश होती है उसमे वो शाइनिंग नहीं होती है सही पोलिश हैंड पोलीशर मशीन से की गई पोलिश की शाइनिग ओर लंबे समय तक  चलती है, यहाँ ऊपर चित्र मे कुछ रेगुलर मोल्डिंग दी गई है जो अगर आप के समझ मे आ सकती है मोल्डिंग पोलिशिंग की रेट के बारे मे बात करते है आज नवंबर 2024 मे कुछ इस प्रकार की है  

मोल्डिंग के प्रकार 

( 1 ) मे जो मोल्डिंग है यह एक जनरल मोल्डिंग है ओर पोलिश सहित 90 पर फिट रनिंग का खर्चा  आता है 
( 2 ) मे जो मोलडिग बताई गई है यह कट वाली मोल्डिंग होती है पर इसका रेट पर रनिंग फिट है 120 रुपए का खर्चा आता है
( 3 ) यह जो मोल्डिंग है यह हाफ मोल्डिंग है इस तरह की अर्ध  चन्द्रा कार है यह बजट का संतुलन बनाई रखता है यह 50रु रनिंग फिट मे आपको मिल जाती है
( 4 ) मोल्डिंग इसे कोर्निस मोल्डिंग भी कहते है और इसे कट हाफ मोल्डिंग कहते है  यह आपको 60 रू रनिग फिट का खर्च आयेगा 
( 5 ) में यह सेम्फर किया होता है 12 mm की साइज़ में यह कुछ बनाने में सस्ता होता है  यह सेम्फर आप को 40 रू रनिग फिट होता है 
( 6 ) इसे भी सेम्फर कहते है लेकिन यह 20 mm बड़ा  होता हो इसलिए इसे 20 mm सेम्फर कहते है, इस तरह का सेम्फर अधिकतर टेबल टॉप के बनाया जाता है यह सेम्फर आपको 80 रु रनिंग फिट में हो जायेगा यह रेट 2024 की है 

यह मार्बल में सस्ता होता है लेकिन आप सिंगल पत्थर में मोल्डिंग करवाते तो अभी जो मार्बल बाजार में है वः 15 mm की साइज़ में ही होता है इस तरह की मोल्डिंग इतनी खुबसुरत नहीं दिखाई देती है  मार्बल में मोल्डिंग अगर डबल पत्थर में ही अच्छी लगती है मोल्डिंग सीढियों के लिए ही की जाती है सीढियों के अलावा तो किसी भी साइज़ का मार्बल ग्रेनाइट टाइल्स के भी मोल्डिंग हो सकती है टाइल्स के मोल्डिंग करनी होतो टाइल्स कच अलग तरह की आती है टाइल्स में हाफ बॉडी और फुल बॉडी टाइल्स आती है हाफ बॉडी टाइल्स में जो उपर प्रिंट होती है वह आधा टाइल्स तक होता है और फुल बॉडी टाइल्स में जो प्रिंट होती है वह पूरी टाइल्स में होती है जिससे आप मोल्डिंग बना कर पोलिश कर सकते हैऔर जो  डिजिटल टाइल्स आती है उसकी मोल्डिंग करने से सिर्फ मिटटी ही दिखाती है 
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.