!-- LOAD CSS -->

guide to window types:-hindi


 guide to window types:choosing  the right windows your home 

मकान में खिड़कियाँ  और दरवाजा किस किस सामग्री  से बनाइ  जाती है  

मकान बनाने में हर सामग्री का विशेष ध्यान दिया जाता है भवन बनाने में कुछ खास ध्यान रखना होता है भवन में खिड़कियाँ  बनाते समय और सुन्दरता के लिए किया अच्छा होता है आज बाजार में हर तरह के मेटेरियल में भवन की सामग्री उपलब्ध होती है इस में एक भवन की खिड़कियाँ व् दरवाजा किस मेटेरियल का अच्छा होता है इन मेसे मुख्य है लकड़ी  अल्युमिनियम आयरन स्टील  pvc और फाइबर  मुख्य है इन मेसे कोनसा  कैसा होगा इसके बारे में हम विस्तार से समझेंगे 

guide to window types:
ghar ke khidkiyan ki jankari

1.अल्युमिनियम

ऑफिस में अधिकतर अल्युमिनियम की खिड़कियाँ काम में ली जाती है अल्युमिनियम में भी दो प्रकार की खिड़कियाँ की फ्रेम आती है एक जो साधारण अल्युमिनियम का होती है और दूसरा पाऊडर कोत्टिंग की होती है 

साधारण 

साधारण अल्युमिनियम की वह होती है जो आपको साधारण अल्युमिनियम की तरह  होती है और यह मजबूती में ठीकठाक होती है इसमें कही अगर स्क्रू जल्दी खुलने या गिरने का डर  रहता है हो सके तो कम ही उपयोग में ले तो अच्छा है 

पाऊडर कोत्टिंग 

यह ब्राउन कलर में होती है यह मजबूत भी होती है और घरो की खिड़कियाँ में उपयोग में ले सकते है यह अच्छा विचार है इस तरह की घर ऑफिस में उपयोग लेना बढ़िया विकल्प हो सकता है यह अधिकतर कोम्प्लेक्स  और फ्लेट के लिए उपयोगी हो सकती है यह वजन में हल्का और टिकाऊ मेटेरियल  है किसी भी मौसम में यह किफायती रहता है देखने भी बहुत सुंदर होता है रखरखाव में भी सरल होती है इसके साथ कांच लगाया जाता है जो आप जैसा चाहे वैसा लगवा सकते है 

2. लकड़ी की खिड़कियाँ 

भवन में लकड़ी का काफी महत्त्व होता है भवन निर्माण में सबसे अधिक लकड़ी का काम होता है खिड़कियाँ दरवाजा और भी फ़र्नीचर सभी लकड़ी के होते है हो सकता है सभी अलग अलग काम होने से लकड़ी भिअलग अलग हो सकती है जैसे दरवाजे के लिए अलग लकड़ी खिड़कियाँ के लिए अलग लकड़ी और फर्नीचर की अलग लकड़ी  तो हम बात करते है दर्जा और खिड़की की लकड़ी और मजबूती की 

लकड़ी के प्रकार सांगवान शीशम नीम बबूल साल पाइन 

1.सांगवान 

सांगवान की लकड़ी आपको भवन निर्माण में उपयोग के लिए बहुत अच्छी होती है हम अगर  बात करें सांगवान के लकड़ी के फ़ायदा ही फ़ायदा है यह  लकड़ी एक तरह से सोना है क्योकि सांगवान  की मजबूती  बहुत   अच्छी होती  है इस लकड़ी का दरवाजा व् खिड़कियाँ सम्पन्न परिवार में बनाई  जाती है सांगवान की लकड़ी महँगी होती है  यह लकड़ी मजबूत व् किसी भी मौसम में इस लकड़ी पर कोई असर नहीं होता है इस्लाकड़ी बने खिड़की दरवाजा को कलर के अलावा पोलिसिंग भी करवा सकते है  यह देखने में आकर्षक होती है 

2.शीशम  

शीशम की लकड़ी के भी दरवाजा खिड़कियाँ बनाई जाती है यह लकड़ी कुछ भारी होती है मजबूत भी होती है लेकिन मौसम रोधी नहीं होती है हो सकता  आपके घर में लगाने के बाद बारिश के मौसम में दरवाजा खिड़कियाँ लगाने में दिक्कत आ सकती है 

3.नीम 

नीम की लकड़ी अगर अच्छी मिल जाती है तो कुछ हद तक ठीक होती है यह मौसम रोधी नहीं होने के कारण दरवाजा खिड़कियाँ वर्षा के मौसम में बहुत ज्यादा तकलीफ करती है  लेकिन इस लकड़ी को दीमक नहीं काटती है और भी कोई कीड़ा नहीं लगता है इस लकड़ी को आप कलर कर  सकते है  इस लकड़ी को पोलिश नहीं होती है 

4.बबूल

बबूल एक कांटेदार पेड़ होता है इस  पेड़ से भी इमारती लकड़ी त्यार की जाती है इस लकड़ी से गाँवो में अधिक  दरवाजा खिड़कियाँ बनाई  जाती है यह बजट में सस्ता होता है, इस लकड़ी से भी बना सकते है यह लकड़ी मौसम रोधी नहीं होती है हर मौसम में बदलाव आता रहता है दरवाजा खिड़कियाँ सिकुड़ने व् फूलने से लगाने में दिक्कत हो सकती है 

5.साल 

साल की लकड़ी के दरवाजा बनाना  बहुत अच्छा विचार हो सकता है इस लकड़ी में सिर्फ पालिश नहीं होता है बाकि यह लकड़ी बहुत अच्छी व मजबूत होती है इस दरवाजा खिड़कियाँ  बहुत शानदार बनती है अगर सांगवान के बा कोई लकड़ी है तो साल की लकड़ी ही है साल भी दो तरह की आती है साधारण साल व साल कपूर  इस मेसे साल कपूर अच्छी होती है 

6.चीड़ (paine)

चीड़ की लकड़ी के भी खिड़कियाँ बनाई जाती है यह थोड़ी वजन में हल्की होती है मौसम में ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है इस लकड़ी को पालिश व कलर दोनों करवा सकते है यह एक तरह से सफ़ेद रेशेदार लकड़ी होती है इस लकड़ी में खिड़कियाँ बनाना ओसत विकल्प हो सकता है 

7.आयरन (लोहा)

लोहा की भी खिड़कियाँ  बनाई जाती है यह मजबूत तो होती है लेकिन अगर पानी की जगह हो या साल में एक महिना भी पानी गिरता हो इसके उपर तो जंग लग कर ख़राब हो जाती है चाहे आप कैसा भी कलर पेंट कर दो अगर कही अधिक सुरक्षा की दृष्टि से कही लगवाना अनिवार्य होतो आप एंगल में या भारी लोहा में बनवा सकते है 

8.स्टील 

स्टील की दरवाजा खिड़कियाँ का चलन भी है इसमें किसी भी प्रकार का कलर नहीं होता है स्टील भी चार प्रकार का आता है इसमें आपको ध्यान देने की जरुरत होता है दरवाजा खिड़कियाँ स्टेनलेस स्टील के बनाया जाता है स्टेनलेस स्टील दो प्रकार का होता है 202 व 304 दोनों में दरवाजा खिडकिय बनाई जाती है लेकिन तीन सौ चार में बनवाना उचित होता है 

202 व 304 की विशेषता 

202 ग्रेड को बनाने में 16%न्यूनतम क्रोमिय्र्म व 0.5% निकेल होता है जबकि 304 में 18% न्यूनतम क्रोमियम व 8%निकेल  होता है दोनों स्टील में चुम्बक नहीं पकड़ता है इसलिए यह गैर चुम्बकीय है 

PVC (पी .वी .ची ) व फाइबर 

इस प्रकार के दरवाजा खिड़कियाँ पानी या बारिश की अधिक सम्भावना हो वहा पर लगाया जाता है घरों में कम ही लगाया जाता है सुरक्षा की नजर में कमजोर होता है लेकिन बाथरूम  शौचालय में लगाना कोई बुरे नहीं है 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.