!-- LOAD CSS -->

vastu tips-tulsi ghar me kab lagani chahiye

 "Tulsi Ghar Me Kab Lagani Chahiye" 


सनातन धर्म मे तुलसी का बहुत ही महत्व  होता है आपको हर घर में मिल ही जायेगा तुलसी का पूजन करने की परम्परा है तो हम जानते है घर में तुलसी का पोधा कब लगाना चाहिए जो शुभ हो और तुलसी के पोधा लगाने के अलावा और भी नियम है 
उन नियम का विशेष ध्यान देना है जिससे आपके घर में वास्तु भी मजबूत हो और आपको हर ख़ुशी मिले 

तुलसी का पोधा लगाने का महिना 

Tulsi Ghar Me Kab Lagani Chahiye
तुलसी


तुलसी का पोधा लगाने के लिए विशेष ध्यान  महीने का रखना होता है जिससे उस महीने में लगाने से शुभ फल प्राप्त होता है यह महिना है अक्टूम्बर और नवम्बर  हमारे पंचाग के अनुसार कार्तिक महिना शुभ माना गया है इस महीने में तुलसी विवाह का शुभ समय  होता है इसके अलावा आप फरवरी महीने में भी लगा सकते है इस महीने में न तो ज्यादा गर्मी होती है न ही ज्यादा ठण्ड होती है 

तुलसी कहा लगाना चाहिए  

तुलसी को लगाने के लिए आपको शुभ दिशा ईशान कोण माना गया है तुलसी का पोधा उत्तर और पूर्व दिशा में लगाना चाहिए 
पूर्व दिशा में तुलसी का पोधा लगाने से सूर्य के समान उर्जा प्राप्त होती है ,उत्तर दिशा में लगाने से सकारात्मक उर्जा का वास होता है 
दक्षिण और पच्शिम दिशा में कभी भी तुलसी का पोधा नहीं लगाना चाहिए  घर की छत पर भी तुलसी का पोधा नहीं लगाना चाहिए 

किस दिन लगाना चाहिए 

तुलसी का पोधा लगाने का शुभ दिन की बात करे तो गुरुवार के दिन लगाना अच्छा मन गया है यह भगवान श्री हरि विष्णु का दिन होता है इस दिन तुलसी लगाने से विष्णु भगवान् की कृपा होती है 
शुक्रवार का दिन देवी लक्ष्मी को अर्पित किया  गया है  और तुलसी को भी देवी लक्ष्मी का रूप माना गया है इसलिए इसदिन तुलसी का पोधा लगाना शुभ माना गया है 
शनिवार को अगर तुलसी का पोधा लगाते है तो घर में जो आर्थिक स्थिति ख़राब होतो जल्दी शुभ फल देने लगती  है इस दिन अगर अभिजित मुहर्त में अगर तुलसी लगाते है तो शुभ फल प्रदान करता है 

किस दिन नहीं लगाना चाहिए  

सोमवार बुधवार व् रविवार को बिलकुल भी नहीं लगाना चाहिए तथा एकादशी व् सूर्य ग्रहण और चन्द्र ग्रहण के दिन नहीं लगाना चाहिए 
तुलसी के पोधा के आसपास किसी भी तरह काअन्य  पोधा नहीं होना चाहिए और तुलसी को किसी गमले में लगाना चाहिए  जमीं पर नहीं लगाना चाहिए 

तुलसी कितने प्रकार की होती है 

हिन्दू मान्यता के अनुसार तुलसी दो  प्रकार की होती है एक रामा व् श्यामा  दोनों तुलसी को घर में लगा सकते है पर दोनों प्रकार की तुलसी एक साथ नहीं लगानान्चाहिये  या तो रामा  या  श्यामा एक ही प्रकार की तुलसी घर में लगाना चाहिए   

क्या  तुलसी का पोधा दुसरो के दे सकते है

आपके घर में अगर  तुलसी के पोधे अधिक है तो आप उपहार के रूप में भी सभी दोस्तों को दे सकते है यह पोधा सोभाग्य लाता है अपने करीबी को समीप लेन व् प्यार के प्रति अच्छा परिणाम देता है 

तुलसी का पोधा अचानक क्यों मर जाता या नहीं बढ़ता है 

पौराणिक कथा के अनुसार अगर घर में एक तुलसी का पोधा हो और वह अचानक सूखने लगे या मुरझा जाये तो  समाज लेना चाहिए की घर में किसी के द्वारा नकारात्मक उर्जा का प्रयोग या एनी प्रकार का जादू टोना करने की और इशारा करता है होम बेसिक किसी भी प्रकार का अन्धविश्वास का समर्थन नहीं करता है 

तुलसी पूजन के नियम 

तुलसी पूजन के नियम है उन नियम के पालन करना चाहिए अगर आप तुलसी के नियम की पालन नहीं कर सकते है तो  तुलसी का पोधा नहीं लगाना चाहिए यह है नियम 
तुलसी पूजा से पहले सुबह ब्रह्म समय में उठकर स्नान कर स्वच्छ कपडे पहनकर पूजा करनी चाहिए 
तुलसी में जल चढाने से पहले  अन जल ग्रहण नहीं करना चाहिये 
तुलसी में जरूरत से ज्यादा जल नहीं चढ़ाना  चाहिए 
तुलसी को  जल चढाने से बिना सिलाई के कपडा  पहनने की सलाह दी जाती है

तुलसी के पत्ते कब नहीं तोडना चाहिए 

तुलसी के पत्ते हिन्दू मान्यता के अनुसार रविवार और एकादशी के दिन नहीं तोडना चाहिए इस दिन कथाओं मे कहते है माँ लक्ष्मी इस दिन उपवास करती है 
हिन्दू मान्यता के अनुसार अगर घर मे किसी की मृत्यु हो जाये तो तेहरवीं तक तुलसी के पत्ते नहीं तोडना चाहिए
सूर्य ग्रहण व चंद्र ग्रहण के समय भी तुलसी के पत्ते नहीं तोडना चाहिए
सूर्यास्त के बाद भी तुलसी के पत्ते तोडना शास्त्रों मे मना किया गया है 

DISCLAIMER  इस लेख में किसी भी जानकारी की सत्यता की पुष्टि home basic नहीं करता है यह जानकारी विभिन्न स्रोत से एकत्रित करके लिखा गया है कथा कहानी पुस्तकों के माध्यम से एकत्रित किया गई सामग्री से लिखा गया है इसलिए सत्यता की पुष्टि नहीं करता है 
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.