!-- LOAD CSS -->

boundary wall and wall design marble panel




boundary wall and wall design marble panel

 Boundari Wall And Wall Design Marble Panel

नमस्कार, home basic house plan idea में आपका  स्वागत आज  हम बात करने वाले है मार्बल और ग्रेनाइट के पैनल की डिजाइन के बारे में बात करेंगे मार्बल के पैनल कई प्रकार के होते है 

मार्बल के पैनल बनाने का तरीका जो मार्बल के छोटे छोटे टुकड़ो एक ऐसी डिजाइन जो बनाने में समय अधिक लगता है ,लेकिन खुबसूरत भी बहुत अच्छा होता है. प्रकार के डिजाइन किया हुआ एलिवेशन और बाउंड्री वाल की सतह पर लगाने के मटेरियल के बारे मे चर्चा करेंगे 

 बाउंड्री वाल 

 बाउंड्री वाल किसी घर या बंगलो हो या अन्य वहाँ पीआर बनाई जाती है जिससे घर की सीमा होती है ओर किसी घर का कितना विस्तार है वह बाउंड्री  वाल से ही पता चलता है अगर आप एक तरह से देखे तो किसी जगह के बीच मे बनाई जाने वाली दीवार को बाउंड्री कहते है पुराने समय मे कुछ काटें दार झाड़ियों को काट कर एक लाइन मे अपनी जगह के चारों ओर लगाकर कोई जानवर उस सीमा मे आकर किसी प्रकार का नुकसान नहीं करें इसके लिए जो काटें दार झाड़ियों को काटकर किसान बनाते उसे बाड़ कहते थे ओर अभी भी गाँवो मे देखने को मिलती है शहरों मे इसे बाउंड्री वाल कहते है 

बाउंड्री वाल कितने प्रकार की होती है-How many types of boundary wall are there

बाउंड्री वाल मुखी निम्न सामाग्री की होती है :-
  1. ईंट की चारदीवारी -brick boundary wall.
  2. पत्थर की चारदीवारी-stone wall 
  3. धातु की चारदीवारी metal boundari wall
  4. लकड़ी की चारदीवारी four wooden walls
  5. तार जाल सीमा दीवार wire mesh boundary wall
  6. कंक्रीट ब्लाक दीवार concrete block wall
इन सभी बाउंड्री वाल का अपना अपना अलग अलग महत्व है इन के बारें मे चर्चा करते है 

1.ईंट की चारदीवारी -Brick Boundary Wall.

इस प्रकार की  बाउंड्री वाल बनाने के लिए ईंट का उपयोग किया जाता है बनाने का तरीका कुछ भिन्न हो सकता है ईंट के साथ सीमेंट ओर बजरी का उपयोग करके बनाई जाती है 
इस तरह की बाउंड्री अपने घर का क्षेत्र फल के लिए आसान हो जाता है 

2.पत्थर की चारदीवारी-Stone Wall 

इस प्रकार की boundary वाल  पत्थर से बने जाती है इस boundary wall  को पत्थर और बजरी  व् सीमेंट का उपयोग करके बनाई जाती है पुराने समय में जितने भी किले और महल बनाये गए है उनमे सीमेंट की जगह चुना का उपयोग किया गया है जो आज भी मौजूद है और मजबूत भी है . पत्थर की boundary wall में जगह का घेराव कुछ ज्यादा होता है लेकिन  मजबूत  भी बहुत होता है.

3.धातु की चारदीवारी-Metal Boundari Wall

धातु की दिवार की बात करें तो आजकल कही कही जल्दी करना होतो लोहे की चद्दर लगाकर के boundary wall  बना देते है और आपने देखा होगा रेल की पटरियों के साईट में भी जो दिवार बनी होती है वह भी एक धातु की दिवार ही होती है 

4.लकड़ी की चारदीवारी-Four Wooden Walls

लकड़ी की बाउंड्री  वाल बहुत कम ही देखने को मिलती है लेकिन कई जगह अपने घर आकर्षित करने के लिए इस प्रकार की डिजाइन बहुत बनाएं जातें है कुछ जगह पर लकड़ी के खम्बे खड़े करके खुबसुरत boundary वाल  बनाई जाती है 

5.तार जाल सीमा दीवार Wire Mesh Boundary Wall

यह एक प्रकार से तार के साथ लकड़ी लोहे या पत्थर के खम्बा खड़ा करके जो दिवार बने जाती है उसे तार जाल बाउंड्री वाल कहते है 
तार और जाल की बाउंड्री  दो प्रकार के तारो से त्यार की जाती है 

1 काटें वाले तार 

एक प्रकार का तार होता है जिसमे कुछ जगह छोड़कर बीच में बाधा जाता है जो अक्सर  जहाँ पर नील गाय या जंगली पशु नुकसान करते है तो उनसे फसल का नुकसान कम होता है और आवारा पशु ज्यादा नुकसान नहीं पहुचाते है किसी देश की सीमा का अवलोकन करके जिस स्थान पर दो देशो के बिच जो सीमा का ज्ञान करने के लिए boundary wall  बनाई जाती है जिसे तार बंदी भी कहते है 

जाल बंदी  Jal Bandi 

यह दिवार तो नहीं कहते है एक प्रकार के तार की जाल बनाई जाती है और उसे कुछ खम्भों के सहारे खड़ा किया जाता है उसको तार जाल कहते है इस प्रकार की बाउंड्री कहीं कही खेलने के लिए स्टेडियम की बाउंड्री ऐसी  ही होती है यह तारों के जाल से अनोखी होती है

6.कंक्रीट ब्लाक दीवार Concrete Block Wall

कंक्रीट और सीमेंट बजरी से ब्लाक बनाकर बाउंड्री  वाल बनाई जाती है इस तरह की ब्लाक वाली दिवार अधिकतर प्लाट की सीमा तय करनी होती है तो इस तरह की दिवार बाउंड्री बने जाती है 
घर के एलिवेशन और ईट या पत्थर की दिवार के ऊपर कुछ डिजाइन के पत्थर लगाये जाते है अगर बड़ी साइज़ के पत्थर लगाते  है तो stone वाल भी  कहते है 
इसके अलावा मार्बल के छोटे छोटे टुकड़ों को जोड़कर या cnc मशीन से कटिंग करके जो पत्थर की डिजाइन बनाई  जाती  है  मार्बल  पेनलिंग  कहा जाता है यहाँ  पर कुछ मार्बल के panling की designs  दी गई है जो आपको अच्छी लग सकती है 




यह  जानकारी  जो दी गई  है इस जानकारी में कही भी असत्य नहीं है और इस तरह की जानकारी किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं करती है यह जानकारी home basic house plan  की इसी तरह का काम करने की वजह से सटीक जानकारी देते है यह अनुभव के आधारित है इस तरह की और भी जानकारी आपको यहाँ मिल जायेगा यह भी जाने




Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.