!-- LOAD CSS -->

modern wardrobe for bedroom

 Modern Wardrobe For Bedroom

बेडरूम के लिए आधुनिक अलमारी 

बेडरूम की डिजाइन  करते समय अलमारी का ध्यान रखना बहुत जरुरी है बेडरूम की डिजाइन के अनुसार करना होता है आजकल भाग दोड़ की जिन्दगी में समय मिलना मुश्किल होता है फिर भी बेडरूम में अलमारी की डिजाइन  बनाते समय हमारी जरूरत के अनुसार बनाते समय उसकी अंदरूनी डिजाइन पर मुख्य ध्यान आकर्षित करना होता है जिससे बेडरूम की साइज़ के अनुसार बनाना होता है 
इसके बारें में कुछ टिप्स है जिन पर विस्तार से चर्चा करते है.
Modern Wardrobe For Bedroom
 Modern Wardrobe For Bedroom

अलमारी के रखने की जगह 

अलमारी के रखने की जगह बेडरूम में ही रखते है लेकिन ज्योतिष और  वास्तु शास्त्र के अनुसार रखने का विचार करते है तो रखने के लिए जो शुभ जगह होती है वह है नैरुत्व ( पश्चिम और दक्षिण के मध्य में ) रखना शुभ माना गया है. 
पुराने समय में यह विशेषकर ध्यान दिया जाता था आज भी जानकर ध्यान देते है और इसी दिशा में रखने का  विकल्प पसंद करते है आपने देखा होगा आज कई इन्जीनियर इस तरह की अलमारी ही बनाते है जिससे वास्तु का ध्यान रखना होता है यह सनातन धर्म के मानने वालों के लिए बहुत अच्छा विकल्प होता है इसलिए अलमारी अगर दक्षिण-पश्चिम के मध्य रखना चाहिए या इसी तरह का डिजाइन करना चाहिए. 

अलमारी किसकी  बनाये 

अलमारी किसकी बनवाए यह सवाल अक्सर मन में उठता है तो आपको अपना बजट के अनुसार अलमारी का चयन कर सकते है सुरक्षा और सुन्दरता का ध्यान रखते हुए आप निम्न सामग्री से अलमारी बनाई जाती है प्लाई वुड , मार्बल ग्रेनाइट स्टील लोहा की मुख्य होती है. 
अलमारी के मजबूती की बात करें तो लोहा की होती है इसमें लाक भी मजबूत होते है इसमें कलर का कोमिनेशन  बिठाने की जरुरत होती है इसके कलर  किया हुआ ही आता है उस कलर के साथ आपके बाकी फर्नीचर के कलर के साथ अच्छा आकर्षित करें ऐसा होना चाहिए .
अक्सर फर्नीचर के साथ लोहे की अलमारी का कलर का संतुलन नहीं होता है. 
लकड़ी की अलमारी में कलर का संतुलन फर्नीचर  के साथ होता है मजबूत भी अच्छी होती है बजट थोडा ज्यादा होता है इस तरह का अलमारी बनाना अच्छा हो सकता है .
मार्बल ग्रेनाइट में बनाने के लिए अंन्दर का पार्ट सभी आप मार्बल या ग्रेनाइट के बना सकते है बाहरी हिस्से में अगर बजट है तो लकड़ी की फ्रेम लगा कर अलमारी का रूप  दे सकते है .
चाहे लोहे की फ्रेम भी बना सकते है. 

अलमारी में सीलन का ध्यान रखना बहुत जरुरी होता है और अलमारी रखने के लिए विशेष ध्यान रखना चाहिए ऐसी दिवार से दूर ही रखना चाहिए .
फर्श से थोडा उपर रखने की जरूरत है जिससे कभी फर्श की सफाई करें तो पानी से अलमारी खराब नहीं होती है 
अलमारी के अंदर कलर का ध्यान आखें अच्छा कलर किया हुआ हो जिससे कपडे खराब नहीं हो  अलमारी की साइज़ गहराई का भी ध्यान रखें कपडे लटकाने में परेशानी नहीं हो .

अलमारी का मुहं किस दिशा में होना चाहिए 

वास्तु के मुताबिक अलमारी  का मुहं उत्तर दिशा की तरफ खुलना चाहिए.अलमारी को रखने के लिए दक्षिण पश्चिम  दिशा को सही मानी  गई है इस दिशा में अलमारी  रखने से घर में सकारात्मक उर्जा आती है और घर में सभी चीजें व्यवस्थित रहती है 
वास्तु शास्त्र के मुताबिक अलमारी को कभी भी खाली नहीं रखना चाहिए ,अलमारी में कुछ पैसे या गहना हमेशा पद रहना चाहिए 
अलमारी के साथ कभीभी शीशा नहीं लगाना चाहिए ,अलमारी की ऊंचाई कम ही होनी चाहिए जिससे कोई सामान लेने में दिक्कत नहीं हो.
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.