!-- LOAD CSS -->

vastu tips for bedroom direction-hindi



vastu-tips-for-bedroom-direction-hindi
vastu tips for bedroom  direction-hindi

 Bedroom Vastu Direction-Hindi

वास्तु के अनुसार बेडरूम की सही दिशा 

वास्तु के अनुसार बेडरूम की दिशा अगर सही जगह होतो घर में जो सुकून के पल बिताने का समय मिले वह सुखमय हो सकते है इसके लिए कुछ वास्तु टिप्स है जिनका ध्यान रखना बहुत अनिवार्य है वास्तु के अनुसार बेडरूम किस दिशा में होना चाहिए पलंग का  किस  दिशा में होना इस तरह से हम हर छोटी-छोटी चीजों पर ध्यान आकर्षित करेंगें 


  • वास्तु के अनुसार शयनकक्ष की दिशा दक्षिण-पश्चिम की और होनी चाहिए यह दिशा सबसे श्रेष्ठ है 
  • पलंग को उत्तर दक्षिण की और होना चाहिए और यह ध्यान देना अनिवार्य है सोते सोते समय सिरहाना दक्षिण की तरफ रहना चाहिए 
  • अगर दक्षिण दिशा की तरफ सिरहाना रखना संभव नहीं है तो पूर्व की और रख सकते है 
  • अपने bedroom में ऐसे फोटो या तस्वीर नहीं लगाना चाहिए जो लड़ाई जगड़े और डरावना दिखते हो इस तरह की तस्वीर बिलकुल भी नहीं लगाना चाहिए
  • अपने बैडरूम में प्रेम का प्रतीक  जैसे  हंस की जोड़ी या सारस की जोड़ी के स्टैचू लगाना शुभ है 
  • बैडरूम में हो सके तो मिरर (दर्पण ) नहीं लगाना चाहिए अगर लगाना अनिवार्य है तो उत्तर की दिवार पर लगाए वो भी बेड के सामने नहीं होना चाहिए  

दरवाजा 

बेडरूम का दरवाजा 90 डिग्री के कोण में खुलना चाहिए  और दरवाजा में किसी भी प्रकार की आवाज नहीं होनी चाहिए 

खिड़कियाँ  

खिड़कियाँ अधिक से अधिक पूर्व की होनी चाहिए  जिससे बेडरूम में सकारात्मक उर्जा का आगमन हो खिड़कियाँ में शीशा लगाना होतो इस तरह का होना चाहिए जिससे बेडरूम में रहने वाले को बाहर से नहीं देंख पाए 

अलमारी 

अलमारी का उपयोग हमेशा होता है और अलमारी इस तरह की बनी हुई होनी चाहिए जिसमे अपनी सुविधा के अनुसार सामान का रखाव कर सकें. आजकल अलमारियां भी कई तरह की आती है लेकिन फिक्स् अलमारी प्लाई वुड की ही होती है जिसका कलर अपने बेडरूम की डिजाइन के अनुसार कर सकतें है  रेडीमेड अलमारी में यह सुविधा नहीं होती है अलमारी को दक्षिण या पश्चिम दिवार के साथ बना सकतें है दक्षिण पश्चिम दिवार ही एक अच्छा विकल्प होता है 

पर्दे 

पर्दे का कलर हमेशा बेडरूम के कलर के साथ सम्मोहित होना चाहिए परदे का कलर हल्का  ही रखना चाहिए. पर्दे की डिजाइन का ध्यान देने की जरूरत है हमेशा नजर में रहने वाले होते है इसलिए परदे का जो भी कपडा हो वहा अच्छा हो और जल्दी खराब होने वाला नहीं होना चाहिए 

कमरे की डिजाइन

वैसे तो कमरे की डिजाइन करने के लिए कई विकल्प मोजूद होते है जिसमे किसी youtube, pinrest, गूगल आदि लेकिन अगर विसव्नीय डिजाइन के लिए किसी आर्किटेक्ट की मदद लेना बहुत अच्छा विकल्प है कुछ महंगा हो  सकता है पर आपको जिस तरह की डिजाइन चाहिए  उस तरह की  डिजाईन आपको मिल सकती 

बेडरूम का कलर 

बेडरूम का कलर आप इस तरह का करना चाहिए जो कलर आपको आँख को नहीं चुभना चाहिए हल्का गुलाबी हल्का ग्रीन या हल्का ग्रे  हल्का नीला  या क्रीम कलर इस तरह के कलर  बेडरूम के लिए अच्छा होता है 
यदि पति पत्नी के बिच तनाव की स्थिति बनी रहती है तो सबसे पहले आपको अपने बेडरूम में बिना कम की किसी भी चीज को बेडरूम में नहीं रखना है और दूसरा कोई भी आवाज करने वाले उपकरण बेडरूम में नहीं होना चाहिए  साउंड टीवी  कम्पुटर आदि बेडरूम में नहीं होना चाहिए और आवाज करने वाला पंखा आदि 
बेडरूम में प्रेम के प्रतीक राधा कृष्णा  और हंस का जोड़ा  इसके अलावा हिमालय बासुरी शंख इस तरह के चित्र लगा सकते है लेकिन  याद रहे इनमे से कोई एक ही चित्र लगाये  जिससे पति पत्नी के बिच प्रेम सम्बन्ध अच्छा होगा 

disclaimer:-यंहा पर जो जानकारी वास्तु सबंधित है वह जानकारी विश्वकर्मा पुराण  वास्तु शास्त्र कथाओं और कहानियां के आधारित है इसकी सत्यता की home basic,house plan idea  पुष्टि नहीं करता है पाठक सिर्फ पढने तक ही सिमित रखें    




Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.