!-- LOAD CSS -->

what is difference between copper wire and aluminum wire

 What is Difference Between Copper Wire And Aluminum Wire

नमस्कार  मेरे प्रिय पाठक  home basic house plan idea मे आपका स्वागत है आज हम चर्चा करेंगे copper and aluminium के wire  मे क्या अंतर है जानते है। आज के इस नई जानकारी मे हम यह जानने की करेंगे की एल्युमिनियम  ओर तांबे के तार मे पावर सप्लाई मे कितना अंतर होता है 

what is difference between copper wire and aluminum wire

तांबे और एल्युमिनियम  के तार  कई मायनों मे भिन्न होते है  जिनमे शामिल है 

चालकता:-तांबा एल्युमिनियम से बेहतर चालक है इसकी चालकता एल्युमिनियम से 61% अधिक है

  • वजन :- एल्युमिनियम तांबे के तार से हल्का होता है ओर इसका विद्युत  प्रतिरोध तांबे के भार से आधा होता है  
  • लागत :- आमतोर से तांबे से एल्युमिनियम सस्ता होता है 
  • भार वहन क्षमता :- एल्युमिनियम की विद्युत धारा वहन क्षमता तांबे की तुलना मे लगभग 40%कम होती है 
  • प्रतिरोध :- तांबे से एल्युमिनियम का अधिक होता है इसलिए बड़े बड़े कारखानो व बड़ी बिजली की लाइन मे उपयोग किया जाता है 
  • लचिलापन :- तांबे के मुक़ाबले एल्युमिनियम मे लचीला पन अधिक होता है इसे लपेटना आसान होता है 

कौनसा बेहतर है एल्युमिनियम या तांबा 

परंपरागत रूप से तांबे के तार को एल्युमिनियम की वाइरिंग से अधिक पसंद किया जाता है ,क्योकि यह समय के साथ मजबूत व टिकाऊ होता है। कुल मिलाकर,तांबा एल्युमिनियम के मुक़ाबले बिजली का बेहतर संचालन करता है । इसमे जंग लाग्ने की संभावना बहुत कम होती है ओर यह एल्युमिनियम के मुक़ाबले फेलता ओर सिकुड़ता नहीं है 
घर की वाइरिंग के लिए कौनसा तार बेहतर है 

आमतोर पर बिजली के तार ओर केबल चुनते समय अपने घर के लिए तांबे का तार ही चुनना चाहिए  इसके अलावा सिंगल स्टेंड्रेड वायर के बजाय मल्टी स्टेंड्रेड  वायर ही चुने 

एसी के लिए कौनसा तार अच्छा होता है एल्युमिनियम या तांबा 

तांबे मे एल्युमिनियम के मुक़ाबले अत्यधिक संक्षारक गुण होते है । ठंडा करने की प्रक्रिया के दौरान पाइप हवा के
संपर्क मे आते है । जिससे इन पाइप मे आक्सीकरण होता है। तांबा आक्सीकरण व संक्षारक को लंबे समय तक बेहतर तरीके से संभाल सकता है ,जिससे  एयरकंडीशनर का जीवन काल लंबा हो जाता है  

केबल के अच्छे ब्रांड कोनसे है 

अच्छे ब्रांड की बात करे तो  प्लाजा केबल ,आर आर केबल ,पॉलीकेब  वायर्स ,फिनोलेक्स ,हैवेल्स इंडिया ,स्टारलाइट केबल्स, केबल कार्पोरेशन  ऑफ इंडिया,आरआरपीजी केबल्स , केईआई इंडस्ट्रीज लिमिटेड, सिस्का वायर एंड केबल्स 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.