!-- LOAD CSS -->

how to make fountain home


How To Make Fountain Home,घर के लिए फव्वारा कैसा हो 

नमस्कार मित्रो आपको अपना वेब साईट Home Basic में आपका हार्दिक स्वागत है.आज में आपके लिए मकान में अगर फव्वारा लगाना हो तो उसके लिए कितनी जगह और अनुमानित कितना खर्च आयेगा.
इसकी जानकारी और इसके लिए क्या क्या मटेरियल का उपयोग होगा, इसकी पूरी जानकारी प्राप्त करेंगें 
एक Fountain  बनाने के लिए  जो सामग्री की जरूरत होगी 

1.Fountain बनाने के लिए जगह 
2. पानी  आने और जाने की निकासी 
3. बिजली की व्यवस्था 
4.फव्वारा के उपकरण 
5.Water Proofing
6.डिज़ाइन में दिखने के लिए मार्बल या ग्रेनाइट

 
how-to-make-fountain-home
how to make fountain home


यहाँ चित्र में Fountain दिखाया गया है इसके बारें में जानतें है यह एक बहुत सुंदर बंगलो में बनाया गया है देखने जितना सुंदर यह Fountain है उतना सुंदर यह बंगलो भी है. बंगलो की बात और कभी करेंगे .

1.Fountain बनाने के लिए जगह 

घर में खुबसूरत फव्वारा (Fountain ) बनाना है तो आपको एक वाल की जरुरत होगी जो ऐसी जगह पर होनी चाहिए जिससे घर के सामने वाले हिस्से से कहीं भी से नजर  आये, ऐसी जगह पर नहीं होना चाहिए जो उस Fountain को देखने के लिए अलग से जाना पड़े .
Fountain के लिए 16'0'' फिट लम्बाई और 7 फिट  की ऊंचाई की जरुरत होती है इस तरह की अगर जगह होतो एक खुबसूरत फव्वारा बनाया जा सकता है 
इस प्रकार की जगह है तो सुंदर व् क्लासिक फव्वारा बनाया जा सकता है 

2. पानी  आने और जाने की निकासी 

फव्वारा के लिए पानी आने के लिए पाइप और पानी आने का जरिया जैसे बोरवेल कुआ या शहरी जल योजना किसी भी प्रकार का पानी चाहिए जो साफ सुथरा हो और कभी सफाई करनी होतो पानी के निकासी के लिए भी कुछ इस  तरह का कन्नेक्सन भी कर सकते है जो पानी गार्डन या पोधो को मिले और वह पानी व्यर्थ नहीं बहे 

3. बिजली की व्यवस्था 

Fountain में बिजली की व्यवस्था की भी जरूरत होती है जिससे शाम के समय का नजारा लाइट के साथ खुबसुरत हो जाये और फव्वारा सेट को चलाने में उपयोग की जाने वाली मोटर को बिजली सप्लाई मिल सके 

4.फव्वारा के उपकरण 

फव्वारा उपकरण की बात करें तो इस में नल  के लिए उपयोग में लिए जाने वाले वाल्व और कुछ स्टील के बने हुए सेट जो पानी को लेवलिंग के साथ गिराने का काम करते है, फव्वारा सेट फिटिंग करवाते समय किसी अच्छे जानकर से ही ये पाइप व् फव्वारा सेट करवाएं तो अच्छा रहता है जिससे लेवल व नाप एक व्यवस्थित होता है नही तो पानी गिरने में समस्या आ सकती है इसलिए आपको इस बात का विशेष ध्यान रखने की जरुरत है जितना भी काम है वह फव्वारा सेट की फिक्सिंग पर ही है 

5.Water Proofing

फव्वारा सेट को फिक्सिंग करने के बाद जो पानी के भराव के लिए पानी का सिंक बनाया जाता है उसको Water Proofing करवाना जरुरी है अन्यथा  आपके दिवार को सीलन आ सकती है और आपके वाल के जो प्लास्टर किया गया है  वह ख़राब हो सकता है इसलिए Water Proofing करवाना बहुत अनिवार्य है 

6. डिज़ाइन में दिखने के लिए मार्बल या ग्रेनाइट 

Fountain को खुबसुरत दिखाने के लिए दो चीज ही महत्वपूर्ण होती है एक उसकी लाइटिंग कैसी है और बाहरी आवरण यानि Fountain के ऊपर लगाया जाने वाला  मेटेरियल कुछ फव्वारा को सीमेंट रेती (बजरी ) से ही बनाया जाता है 
कुछ फायबर से बनाया जाता है यहाँ पर हम जिस Fountain की बात कर रहे है यह ग्रेनाइट से बनाया गया है और वह भी साउथ का ग्रेनाइट है जिसे टेलीफोन ब्लेक कहते है इसके साथ में थोडा सेंड स्टोन का प्रयोग  भी किया गया है अधिक साउथ ब्लेक का ही उपयोग है  और और टॉप वाल सभी जगह पर टेलीफोन ब्लेक का ही उपयोग किया गया है 
इसका मुख्य कारण है बाकी के ग्रेनाइट में काफी हद तक अपोक्सी का उपयोग किया जाता है जो गर्मी और पानी के तालमेल में ख़राब हो सकता है या कुछ समय बाद कलर मे कुछ अंतर आ सकता है इसके अलावा  इसमें दीये भी ग्रेनाइट में ही  बनाया गया है 
जो एक सीरियल में पानी गिरने में सहायक होते है ग्रेनाइट में बनाया गया दिये मजबूत भी होते है और पानी  नहीं सोखते है जिससे दीये ख़राब नहीं दिखाई देगा दीये के उपर पानी जमने की सम्भावना नहीं है  यह जानकरी आपको कैसी लगी कमेन्ट में जरुर बताना 
 जिससे में आगे और भी आपको  अच्छी जानकारी  आपतक  पहुंचे 
 अगर इस तरह का और इतना साइज़ में आप अपने घर में ऐसा Fountain बनाते है तो 2024 में इसकी लागत लगभग 1 लाख 40 हजार  भारतीय रूपये का खर्च आएगा साइज़ में बदलाव करके बजट को कुछ कम ज्यादा कर सकते हैread more 

घर के लिए जल फव्वारा, वास्तु महत्त्व और लाभ  के प्रकार 

घर के लिए वाटर fountain बनवाना एक अच्छा विचार है, वाटर fountain घर को खूबसूरत  तो होता ही है इसके अलावा यह हमको एक प्राकृतिक अहसास भी करता है इसके अलावा फव्वारा वास्तु शास्त्र में भी बहुत महत्त्व  रखता है उपर हमने फाउंटेन को बनाना व् उसमे लगाने वाली सामग्री के बारे में चर्चा की थी इसके आलावा वास्तु शास्त्र के अनुसार  आपके घर में फाउंटेन कहा होना चाहिए जो आपके घर  के लिए शुभ हो इसके बारे में कुछ जानकारी  है जो आप भी होनी चाहिए यह मेरा सोचना है

महत्त्व 

घर में बना फव्वारा एक सजावटी चीज नहीं है बल्कि यह वास्तु शास्त्र में बहुत महत्त्व है वास्तु शास्त्र के अनुसार फव्वारा से बहता पानी धन ख़ुशी और प्रेम के प्रवाह का प्रतीक है, घर के आसपास  बना फव्वारा से आपको सौभाग्य और सकारात्मकता प्रदान कर सकता है 

वास्तु के अनुसार फव्वारा का सही स्थान

वास्तु के अनुसार  अगर फव्वारा का सही स्थान की बात करें तो अगर आपके पास छोटा फव्वारा है तो घर के दाहिनी और रखना चाहिए.
  और अगर घर में स्थाई फव्वारा बनान होतो घर के उत्तर और पूर्व दिशा अनुकूल है इसी दिशा में बनाना  चाहिए ,घर के पश्चिम और दक्षिण दिशा में कभी भी नहीं  बनाना चाहिए.
  और घर के दरवाजा के सामने कभी भी पानी का फव्वारा नहीं बनाना चाहिए, समय समय पर फव्वारा की साफ सफाई करते रहना चाहिए और  किसी शुभ कार्य के लिए घर से निकलते समय अगर पानी का फव्वारा चलता होतो सकारातमक उर्जा का अहसास होगा कोई कार्य करने में आसानी होगी 

शयनकक्ष 

आपके पास अगर कोई छोटा फव्वारा है और आप अगर अपने शयनकक्ष में रखने का विचार करते है तो वास्तु शास्त्र के अनुसार शयनकक्ष में फव्वारा रखना मनाही है और नहीं ऐसी कोई तस्वीर लगाना चाहिए जिसमे पानी दिखाई देता हो इस तरह की पेंटिंग कभी नहीं लगाना चाहिए 

फव्वारा के प्रकार 

फव्वारा कई प्रकार के हो सकते है मुख्य फव्वारा जो एक जगह पर फिक्स होता है, बाकी आजकल बाजार में पत्थर सेरेमिक, ग्रेनाइट, प्लास्टिक व फायबर के मिलते है, कुछ इलेक्ट्रिक होते है.
 लेकिन इस तरह का फव्वारा भी घर में नहीं लगाये जो ज्यादा आवाज करता हो ध्यान को आकर्षित करता हो ऐसे कई प्रकार के फव्वारा होता है जो दिवार पर लगाने का टेबल पर रखने का घर के आँगन में रखने का साउंड सिस्टम वाले 
 आप अपने पसंद के अनुसार ले सकते है 

disclaimer

यह जानकारी जो वास्तु शास्त्र संबधित दी गई है वह धार्मिक पुस्तको कथाओं और पुराण से अर्जित करके लिखा गया है इसलिए home basic इसके सत्यता की पुष्टि नहीं करता है,इसलिए वास्तुशास्त्र संबधित विचार पाठक अपनी आस्था के अनुसार उपयोग में ले सकते है नहीं तो सिर्फ पाठ्य करने तक सिमित रखें 
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.