Sidhiyon Ka Naap Kaise Karte
नमस्कार मित्रो
आज में लेकर के आया हूँ sidhiyon का नाप कैसे किया जाता है पहले जानते है की सीढियों किसे कहते है. घर में एक मंजिल से दूसरी मंजिल तक जाने के लिए जो रास्ता बनाया जाता है उसे sidhiyon कहाँ जाता है कामयाब के लिए जो पहला कदम उठाया जाता है उसे भी सीडी ही कहा जाता है .लेकिन आज हम बात करते है मकान में एक मंझिल से दूसरी मंझिल तक जाने वाली सीढियों की इसका नाप कैसे निकाला जाता है
Sidhiyon Ka Naap करने का तरीका
सीढियाँ घर का मुख्य हिस्सा होता है और अगर घर में सीढियाँ नाप में सही नहीं होतो उतरने चढ़ने में परेशानी होती है इसलिए घर की सीढियाँ बनाते समय सीढियाँ पर विशेष ध्यान दिया जाता है सीढियों का नाप करने के लिए सबसे पहले एरिया देखा जाता है जहाँ भी सीढियों का निर्माण करना होता है वहां की छत की उंचाई और लम्बाई को आधार बनाकर के किया जाता है माना हमारी छत की उंचाई 10'6 '' है तो हमें कितने stairs बनाने है अगर 21 बनाना होतो यह आसान हो जाता है की 126 में 21 से विभाजन करते है तो 6 आता है जो एक आसान नाप होता है लेकिन अगर इसी ऊंचाई में आपको 18 stairs बनाना होतो नाप निकालने के लिए ऊंचाई 126/18=7 आता है यह भी आसान है और अगर 126/19=6.63 आता है तो कुछ उलझन होती है तो दूसरा ट्रिक लगाते है जैसा की आप भी जानते है एक इंच में 8 सूत(धागा ) होते है इसलिए हम 126 को 8 से गुना करके फिर विभाजन करते है
126 X 8 =1008 आते है और 1008 /19=53.05 आते है तो अब हमें समझना है एक इंच में आठ धागा तो 6 इंच 5.5 धागा की ऊंचाई से कर सकते है अगर यहाँ भी उलझन होती है तो आप सीधे mm से नाप कर सकते है चलिए देखते है 126 इंच में कितने mm होते है 3200. होते है और 3200 को 19 से विभाजन करने पर 168 mm के अनुसार आप कर सकते है हल्का सा फर्क आता है वह कोई खास नहीं होता है
![]() |
how to measure stairs sidhiyon ka naap kaise karte |
Sidhiyon Ka Naap
एक stairs की चौड़ाई कमसे कम दस इंच होना चाहिए इसलिए यह नाप तो बनाना आसान होता है अगर 21 stairs है तो हमें यहाँ 20 stairs के अनुसार नाप निकलना होता है क्योकिं एक नाप चाट का कम होता है और 20 x 10 =200 इंच होता है यानि 16 फिट आठ इंच इस तरह से आप नाप कर सकते है
Sidhiyon Ka Naap
अगर हम अपने घर में सीढियों का निर्माण करते है तो घर की stairs की चोड़ाई कितनी होनी चाहिए यह सवाल हमेशा बना रहता है तो stairs की चोड़ाई कमसे कम 3 फिट 6 इंच होनी चाहिए इससे कम की होती है लेकिन उतनी घर के लिए सही नहीं होती है किसी कारण से बनाना होतो बना सकते है प्रति stair की ऊंचाई 6 या साढ़े छ: से ज्यादा नहीं होनी चाहिए यह सीढियाँ घरके लिए सही है
और बी सीढियों के बारें में जाने यह भी पढ़े